ETV Bharat / state

आजम खान के वफादार साथी फसाहत अली शानू BJP में शामिल, ये बोले...

ETV BHARAT
फसाहत अली शानू
author img

By

Published : Nov 21, 2022, 3:01 PM IST

Updated : Nov 21, 2022, 5:22 PM IST

14:58 November 21

सपा नेता आजम खान के पुराने वफादार साथी और मीडिया प्रभारी फसाहत अली शानू भाजपा में शामिल हो गए है. कहा कि मोदी और योगी की नीतियों को देखकर मैं प्रभावित हुआ हूं

रामपुर: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता आजम खान (leader azam khan) को एक और बड़ा झटका लगा है. सालों से बेहद करीबी मीडिया प्रभारी फसाहत अली शानू ने सोमवार को समाजवादी पार्टी को अलविदा कह दिया है और भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) का दामन थाम लिया है. इस दौरान उनके कई समर्थक भी भाजपा में शामिल हुए हैं. फसाहत अली शानू ने कहा मोदी और योगी की नीतियों को देखकर वे प्रभावित हुए, जिस कारण सपा छोड़ बीजेपी में आ गए.

फसाहत अली शानू ने कहा कि, मैं भारतीय जनता पार्टी में था तो नहीं लेकिन यह अब्दुल कहीं न कहीं छोटा सा विश्लेषक भी है. प्रदेश अध्यक्ष को कहा कि आपके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी निरंतर तरक्की कर रही है. इसलिए आज से प्रदेश अध्यक्ष हमारे अपने हैं और मैं उनका हूं. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व को देखते हुए मैं भाजपा में शामिल हुआ हूं. अब हर जगह कमल खिलेगा.

अली शानू ने कहा अब्दुल को सबने ठगा है. अब्दुल से दरी बिछवाई है. नारे लगवाए हैं. कही भी अब्दुल का नाम तक नहीं लिया है. अब्दुल को ऐसे इस्तेमाल किया है, जैसे बिरयानी में तेज पत्ते का इस्तेमाल और फिर उसे निकाल फेंक दिया. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता फसाहत अली शानू इरशाद महमूद के साथ कई कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी ज्वाइन की है, जिनका मैं परिवार में स्वागत करता हूं.

यह भी पढ़ें- यजदान की बिल्डिंग तोड़ने पर लगी रोक तो एलडीए ने यहां शुरू की कार्रवाई

14:58 November 21

सपा नेता आजम खान के पुराने वफादार साथी और मीडिया प्रभारी फसाहत अली शानू भाजपा में शामिल हो गए है. कहा कि मोदी और योगी की नीतियों को देखकर मैं प्रभावित हुआ हूं

रामपुर: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता आजम खान (leader azam khan) को एक और बड़ा झटका लगा है. सालों से बेहद करीबी मीडिया प्रभारी फसाहत अली शानू ने सोमवार को समाजवादी पार्टी को अलविदा कह दिया है और भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) का दामन थाम लिया है. इस दौरान उनके कई समर्थक भी भाजपा में शामिल हुए हैं. फसाहत अली शानू ने कहा मोदी और योगी की नीतियों को देखकर वे प्रभावित हुए, जिस कारण सपा छोड़ बीजेपी में आ गए.

फसाहत अली शानू ने कहा कि, मैं भारतीय जनता पार्टी में था तो नहीं लेकिन यह अब्दुल कहीं न कहीं छोटा सा विश्लेषक भी है. प्रदेश अध्यक्ष को कहा कि आपके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी निरंतर तरक्की कर रही है. इसलिए आज से प्रदेश अध्यक्ष हमारे अपने हैं और मैं उनका हूं. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व को देखते हुए मैं भाजपा में शामिल हुआ हूं. अब हर जगह कमल खिलेगा.

अली शानू ने कहा अब्दुल को सबने ठगा है. अब्दुल से दरी बिछवाई है. नारे लगवाए हैं. कही भी अब्दुल का नाम तक नहीं लिया है. अब्दुल को ऐसे इस्तेमाल किया है, जैसे बिरयानी में तेज पत्ते का इस्तेमाल और फिर उसे निकाल फेंक दिया. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता फसाहत अली शानू इरशाद महमूद के साथ कई कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी ज्वाइन की है, जिनका मैं परिवार में स्वागत करता हूं.

यह भी पढ़ें- यजदान की बिल्डिंग तोड़ने पर लगी रोक तो एलडीए ने यहां शुरू की कार्रवाई

Last Updated : Nov 21, 2022, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.