रामपुर: भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और कहा कि बिजली विभाग मनमानी पर उतारू है.
इसे भी पढ़ें :- रामपुर: घूस लेते दो सिपाही गिरफ्तार, जानलेवा हमले के मुकदमे में गवाह से मांगी थी रिश्वत
बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन-
प्रदेश अध्यक्ष युवा उस्मान अली पाशा ने कहा कैमरी बिजली घर के कृषि फीडर सिहारी और चमरोआ में विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर मात्र 4 से 5 घंटे ही बिजली आ रही है. इन फीडरों को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति की जाए, लेकिन यहां के संविदाकर्मी दिन में कई-कई घंटे का शटडाउन ले लेते हैं.
शिकायत पर उच्च अधिकारियों का कहना है कि विद्युत आपूर्ति सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक ही की जाएगी. शटडाउन के वजह से कटौती हुई बिजली से अतिरिक्त समय बिजली नहीं चलाई जायेगी.
इतना ही नहीं यहां के बिजली अधिकारियों ने ऊंची पहुंच वाले किसानों के ट्यूबलों को ग्रामीण अपूर्ति वाले फीडर से जोड़ दिया है. जिसकी वजह से 18 घंटे बिजली मिलने से किसान कोई आवाज नहीं उठाते.
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर कैमरी बिजलीघर ने अपना रवैया एक सप्ताह में नहीं सुधारा तो भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता के कार्यकर्ता कैमरी बिजलीघर के अवर अभियंता को बंधक बनाने के साथ-साथ बिजली घर में बेमियादी धरना देंगे.