रामपुर: थाना टांडा क्षेत्र में 24 सितंबर को राजनीतिक विवाद को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया. इस दौरान कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसमें सद्दीक अहमद नाम के शख्स भी शामिल थे, जिस पर सद्दीक अहमद की ओर से थाना टांडा में एनसीआर दर्ज हुई थी. इसमें 4 लोगों को नामजद किया गया था. गंभीर रूप से घायल सद्दीक अहमद की शनिवार को मृत्यु हो गई. वहीं परिजनों ने सद्दीक के शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा काटा और चौकी इंचार्ज के साथ थाना टांडा कोतवाल को बर्खास्त करने की मांग पर अड़े रहे.
घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद परिजनों ने सड़क से शव को हटाया और उसका अंतिम संस्कार किया.
रामपुर कोतवाली टांडा क्षेत्र के लालपुर कला गांव में 24 सितंबर को दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसमें दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गए थे. वहीं, इस विवाद में मौजूदा प्रधान हारून पर दबंगई के आरोप लग रहे है.
मामले में घायल सद्दीक अहमद की शनिवार को मौत हो गई, जिस पर परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा काटा. इससे लालपुर कला के मेन सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल रहा. घटना की जानकारी पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया और मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.