रामपुर: यूपी में अपराधी अब एडीएम स्तर के अधिकारी को भी नहीं छोड़ रहे हैं. जिले के अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेपी गुप्ता के नाम से किसी ने फेसबुक आईडी बनाकर पैसों की डिमांड कर डाली. जब यह मामला एडीएम के संज्ञान में आया तो अज्ञात के खिलाफ थाना सिविल लाइंस में मुकदमा दर्ज कराया.
इसे भी पढ़ें: रामपुर में पुलिस की बर्बरता, लॉकडाउन के नाम पर व्यापारी की पिटाई
क्या है मामला?
दरअसल, रामपुर में जगदंबा प्रसाद गुप्ता अपर जिलाधिकारी प्रशासन के पद पर तैनात हैं. वह उस समय चर्चा में आए जब सपा के कद्दावर नेता एवं सांसद आजम खान पर जब उनकी ओर से उनके घर की रेकी कराए जाने का आरोप लगाया गया. आजम खान पर मुकदमों से लेकर जेल जाने तक जेपी गुप्ता ने बतौर एडीएम ने कानून के मुहाफिज के रूप में अपने कर्तव्यों का पालन किया. आरोप है कि उनकी छवि को देखते हुए राजनीतिक एवं अपराधिक जगत में षड्यंत्र शुरू हो चुका है. इसी के तहत उनके नाम से किसी ने फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाई और उस आईडी के माध्यम से कुछ लोगों से पैसों की मांग कर डाली.
एफआईआर दर्ज
एडीएम की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ थाना सिविल लाइंस में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है. अब उनके खिलाफ इस कृत्य में कौन शामिल है और उनके नाम से फेसबुक आईडी बनाया जाने वाला व्यक्ति कौन है, यह तो पुलिस की जांच का विषय है. जिसका पर्दाफाश करने के लिए पुलिस भी तथ्यों को खंगालने में जुट गई है.