रामपुर: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के रामपुर आगमन को लेकर फैसल खान लाला ने विरोध-प्रदर्शन का ऐलान किया था. इससे पहले भी फैसल लगातार आजम खां के खिलाफ बयानबाजी, धरना-प्रदर्शन आदि करते रहे हैं. कांग्रेस की अनुशासन समिति ने फैसल खान लाला के बयानों का संज्ञान लेते हुए उन्हें पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है.
लगातार कर रहे थे आजम खान का विरोध -
- आजम खान के धुर विरोधी कांग्रेस नेता फैसल लाला खान ने अखिलेश यादव के कार्यक्रम का विरोध किया था.
- फैसल खान पर पार्टी की छवि खराब करने के भी आरोप लगे हैं.
- कांग्रेस ने अखिलेश के कार्यक्रम का विरोध करने के बाद नोटिस जारी किया था.
- नोटिस का जवाब न देने पर पार्टी ने उन्हें छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है.
इसे भी पढ़ें - रामपुर: कांग्रेस नेता अली युसूफ ने फैसल खान पर लगाए अनुशासनहीनता के आरोप
कांग्रेस अनुशासन समिति ने मुझे छह साल के लिए पार्टी से निकाला है. अखिलेश यादव रामपुर आजम खां का समर्थन करने आ रहे थे, जिसका मैने विरोध किया यह उसी का परिणाम है. जिन मजलूमों ने आजम खां के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराएं हैं. मैं बहुत दिन से उनके लिए कांग्रेस पार्टी के बैनर तले लड़ रहा था.
-फैसल खान लाला, पार्टी निष्कासित कांग्रेस नेता