ETV Bharat / state

रामपुर: बेकसूरों को बचाने के लिए ADG से लगाई इंसाफ की गुहार - rampur khabar

उत्तर प्रदेश के रामपुर में CAA बवाल में फंसे पीड़ित परिवारों के साथ फैसल खान लाला एडीजी बरेली जोन अविनाश चंद्रा से मिलने पहुंचे. फैसल खान ने एडीजी बरेली को पत्र सौंपा, जिसमें बेगुनाहों को सजा न देने की अपील की गई है.

byte etv bharat
ज्ञापन सौंपते फैसल खान लाला.
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 7:42 AM IST

रामपुर: जिले में CAA को लेकर हुए बवाल में फंसे बेकसूर पीड़ित परिवारों के साथ समाजसेवी फैसल खान लाला ने एडीजी बरेली जोन से मुलाकात की. 21 दिसम्बर को हुए उपद्रव में पुलिस ने काफी लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि उन लोगों में कई लोग बेगुनाह हैं. उन्हीं के परिवार के लोगों ने एडीजी से मुलाकात की और इंसाफ की गुहार लगाई.

जानकारी देते समाजसेवी फैसल खान लाला.

एडीजी बरेली जोन से मिले फैसल खान लाला

  • फैसल खान लाला बवाल में फंसे पीड़ित परिवारों के साथ एडीजी बरेली जोन अविनाश चंद्रा से मिले.
  • एडीजी बरेली जोन अविनाश चंद्रा को पत्र सौंपा.
  • 21 दिसंबर को बवाल में सैकड़ों लोगों को मुकदमों में नामजद किया गया था.
  • हजारों को अज्ञात रखा गया है और नामजद लोगों में कुछ ऐसे लोगों के नाम भी आ गए है, जो बेकसूर हैं.
  • घटना के वक्त अपने घरों से बाहर तक नहीं निकले थे और न ही उनका कोई आपराधिक इतिहास है.
  • फिर भी किसी त्रुटि के कारण उनका नाम मुकदमों में शामिल किया गया है.
  • फैसल खान लाला ने एडीजी से कहा कि संबंधित मुकदमों में नामजद सभी लोगों की निष्पक्ष जांच कराई जाए.
  • जांच पूरी होने तक किसी भी निर्दोष के घर दबिश देकर उसको गिरफ्तार नहीं किया जाए.
  • ताकि कानून पर लोगों का भरोसा बना रहे और कोई भी बेगुनाह जेल नहीं जाने पाए.

इसे भी पढ़ें-रामपुर: उपद्रव में शामिल 28 लोगों को नोटिस जारी

घटनास्थल पर हजारों लोग उलेमाओं के बुलावे पर गए थे. लोगों को जानकारी नहीं हो पाई कि उलेमाओं ने कार्यक्रम स्थगित कर दिया था. वहां जाना किसी अपराध की श्रेणी में नहीं आता है. इसलिए किसी भी ऐसे व्यक्ति को सजा नहीं दी जाए, जो वहां गया तक नहीं या सिर्फ गया हो. वहां पहुंचकर उसने कोई भी ऐसा कृत्य नहीं किया , जो अपराध की श्रेणी में आता हो.
-फैसल खान लाला, समाजसेवी

रामपुर: जिले में CAA को लेकर हुए बवाल में फंसे बेकसूर पीड़ित परिवारों के साथ समाजसेवी फैसल खान लाला ने एडीजी बरेली जोन से मुलाकात की. 21 दिसम्बर को हुए उपद्रव में पुलिस ने काफी लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि उन लोगों में कई लोग बेगुनाह हैं. उन्हीं के परिवार के लोगों ने एडीजी से मुलाकात की और इंसाफ की गुहार लगाई.

जानकारी देते समाजसेवी फैसल खान लाला.

एडीजी बरेली जोन से मिले फैसल खान लाला

  • फैसल खान लाला बवाल में फंसे पीड़ित परिवारों के साथ एडीजी बरेली जोन अविनाश चंद्रा से मिले.
  • एडीजी बरेली जोन अविनाश चंद्रा को पत्र सौंपा.
  • 21 दिसंबर को बवाल में सैकड़ों लोगों को मुकदमों में नामजद किया गया था.
  • हजारों को अज्ञात रखा गया है और नामजद लोगों में कुछ ऐसे लोगों के नाम भी आ गए है, जो बेकसूर हैं.
  • घटना के वक्त अपने घरों से बाहर तक नहीं निकले थे और न ही उनका कोई आपराधिक इतिहास है.
  • फिर भी किसी त्रुटि के कारण उनका नाम मुकदमों में शामिल किया गया है.
  • फैसल खान लाला ने एडीजी से कहा कि संबंधित मुकदमों में नामजद सभी लोगों की निष्पक्ष जांच कराई जाए.
  • जांच पूरी होने तक किसी भी निर्दोष के घर दबिश देकर उसको गिरफ्तार नहीं किया जाए.
  • ताकि कानून पर लोगों का भरोसा बना रहे और कोई भी बेगुनाह जेल नहीं जाने पाए.

इसे भी पढ़ें-रामपुर: उपद्रव में शामिल 28 लोगों को नोटिस जारी

घटनास्थल पर हजारों लोग उलेमाओं के बुलावे पर गए थे. लोगों को जानकारी नहीं हो पाई कि उलेमाओं ने कार्यक्रम स्थगित कर दिया था. वहां जाना किसी अपराध की श्रेणी में नहीं आता है. इसलिए किसी भी ऐसे व्यक्ति को सजा नहीं दी जाए, जो वहां गया तक नहीं या सिर्फ गया हो. वहां पहुंचकर उसने कोई भी ऐसा कृत्य नहीं किया , जो अपराध की श्रेणी में आता हो.
-फैसल खान लाला, समाजसेवी

Intro:Rampur up

स्लग बेकसूरों को बचाने के लिए एडीजी से लगाई इंसाफ की गुहार

एंकर रामपुर बवाल में फसे बेकसूर पीड़ित परिवारों के साथ समाजसेवी फैसल खान लाला ने एडीजी बरेली ज़ोन से मुलाकात की ,,,रामपुर में 21 दिसम्बर को हुए उपद्रव में पुलिस ने काफी लोगो को गिरफ़्तार किया है उन लोगो कई लोग बेगुनाह है उन्ही के परिवार के लोगो ने एडीजी से मुलाक़ात की,,ओर इंसाफ की गुहार लगाई,,,



Body: समाजसेवी फैसल खान लाला रामपुर बवाल में फसे पीड़ित परिवारों के साथ एडीजी बरेली ज़ोन अविनाश चंद्रा से मिले और उन्हें एक पत्र सौंपा पत्र में कहा गया है कि 21 दिसंबर को रामपुर में हुआ बवाल में सैकड़ों लोगों को मुकदमों में नामज़द किया गया है तथा हज़ारों को अज्ञात रखा गया है, नामज़द लोगों में कुछ ऐसे लोगों के नाम भी आ गए हैं जो कि घटना के वक्त अपने घरों से बाहर तक नही निकले थे और न ही उनका कोई आपराधिक इतिहास है परंतु फिर भी किसी त्रुटि के कारण उनका नाम मुकदमों में शामिल किया गया है। फैसल लाला ने कहा घटना स्थल पर हज़ारों लोग उलमाओं के बुलावे पर गए थे, लोगों को जानकारी नही हो पाई कि उलमाओं ने कार्यक्रम स्थगित कर दिया था, सिर्फ वहां जाना किसी अपराध की श्रेणी में नही आता है इसलिए किसी भी ऐसे व्यक्ति को सज़ा नही दी जाए जो वहाँ गया तक नही या सिर्फ गया हो लेकिन वहाँ पहुंचकर उसने कोई भी ऐसा कृत्य नही किया हो जो कि अपराध की श्रेणी में आता हो।

फैसल लाला ने एडीजी से कहा कि संबंधित मुकदमों में नामज़द सभी लोगों की निष्पक्ष जांच कराई जाए और जांच पूरी होने तक किसी भी निर्दोष के घर दबिश देकर उसको गिरफ्तार नही किया जाए ताकि क़ानून पर अवाम का भरोसा बना रहे और कोई भी बेगुनाह जेल नही जाने पाए।Conclusion:
एडीजी अविनाश चंद्रा ने आश्वासन दिया है कि किसी भी बेगुनाह को नही सताया जाएगा मामले की जांच गम्भीरता से की जाएगी। बेगुनाहों को डरने की ज़रूरत नही है जांच कराकर उचित कार्यवाही की जायेगी यदि कोई इस उपद्रव में सामने से था या किसी ने पर्दे के पीछे से इस घटना को अंजाम दिया उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी और उसकी सम्पत्ति भी जप्त की जायेगी
बाइट अविनाश चन्द्र एडीजी बरेली
बाइट फैसल खान लाला समाजसेवी
विसुअल

Reporter Azam khan
8218676978,,,8791987181
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.