ETV Bharat / state

रामपुर: हमसफर रिजॉर्ट में बिजली और पानी की चोरी का मामला, अधिकारियों पर गिरेगी गाज

यूपी के रामपुर में आजम खान पर एक के बाद एक कार्रवाई करने के बाद अब अधिकारियों की अनियमितताओं को चिन्हित किया गया. जिला अधिकारी आंजनेय कुमार ने तत्कालीन अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई के आदेश दिये हैं.

आजम खान (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 7:25 PM IST

रामपुर: सपा नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. आजम खान पर एक के बाद एक कार्रवाई करने के बाद अब अधिकारियों की अनियमितताओं को चिन्हित किया गया. जिला अधिकारी आंजनेय कुमार ने विगत समय के तत्कालीन अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई के आदेश दिये हैं.

जानकारी देते जिलाधिकारी.

जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने पूरा मामला बताते हुए स्पष्ट किया
जितने लोग इस अनियमितता में शामिल हैं उन्हें चिन्हित कर जिस तरह की कार्रवाई बनती है उसके लिए एक्सईएन नलकूप खंड को और ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया गया है. इसमें पहला प्रकरण नलकूप संख्या 101 का है जो 2004- 05 में निर्मित हुआ था. बाद में इस नलकूप को 2011 में तत्कालीन विधायक मोहम्मद आजम खान के प्रस्ताव पर इसको वहां से शिफ्ट करके गाटा संख्या 164 में जो खाद के गड्ढे में दर्ज है, वहां पर कर दिया गया था.

यह हमसफर रिजार्ट के पास है. इस नलकूप से पहले सिंचाई किसान किया करते थे. जब यह शिफ्ट हुआ तब सिर्फ एक ही किसान का नाम लिखा है और वह है आजम खान का. नलकूप था. जिससे किसानों के खेतों की सिंचाई होनी थी उसको शिफ्ट करके ऐसी जगह ले जाया गया जहां सिर्फ हमसफर रिजार्ट को पानी और सिंचाई की चीजें उन्हीं की गाटा संख्या में सारी चीजें जा रही थी.यह अनियमित कार्य है क्योंकि नलकूप की शूटिंग नहीं हो सकती. नियमानुसार यह नलकूप 2004 -05 में किसानों के लिए निर्मित होना .उसको अनियमित तरह से शिफ्ट करने में जितने भी लोग जिम्मेदार हैं उन्हें चिन्हित करके उनके खिलाफ जो भी नियमानुसार कार्रवाई है उसके लिए निर्देशित किया गया है.

दूसरा मामला नगर पालिका द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के पेयजल योजना को अनियमित तरीके से हस्तगत करने का है. यह पेयजल परियोजना पसिया पुर सुमाली के लिए बनी थी. ग्रामीणों को पानी जाना था वह पानी गांव वालों तक नहीं पहुंचा बल्कि उसको हमसफर रिजार्ट के बगल गलत तरीके से बनाया गया और उसकी पूरी सप्लाई केवल हमसफर रिजार्ट को दी गई. यानी उसमें पूरी तरह से साजिश करके अधिकारियों द्वारा ऐसी जगह पर बनाया गया जहां पर केवल कमर्शियल यूज हो सके. ग्रामीणों उसका लाभ कभी नहीं मिला. यह एरिया नगर पालिका क्षेत्र के बाहर पड़ता है, इसमें तत्काल मंत्री के पत्र को आधार बनाते हुये नगर पालिका ने उसको अपने क्षेत्र में हस्तगत कर लिया और उसका भुगतान भी किया. नगरपालिका को अपने क्षेत्र से बाहर जाकर यह कार्य नहीं करना चाहिए था इसलिए इसमें जितने भी लोग शामिल हैं सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी. जिन लोगों के शासन स्तर से कार्यवाही होनी है उनको शासन स्तर से निर्देशित किया गया है पर इसमें रिकवरी की जाएगी.

रामपुर: सपा नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. आजम खान पर एक के बाद एक कार्रवाई करने के बाद अब अधिकारियों की अनियमितताओं को चिन्हित किया गया. जिला अधिकारी आंजनेय कुमार ने विगत समय के तत्कालीन अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई के आदेश दिये हैं.

जानकारी देते जिलाधिकारी.

जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने पूरा मामला बताते हुए स्पष्ट किया
जितने लोग इस अनियमितता में शामिल हैं उन्हें चिन्हित कर जिस तरह की कार्रवाई बनती है उसके लिए एक्सईएन नलकूप खंड को और ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया गया है. इसमें पहला प्रकरण नलकूप संख्या 101 का है जो 2004- 05 में निर्मित हुआ था. बाद में इस नलकूप को 2011 में तत्कालीन विधायक मोहम्मद आजम खान के प्रस्ताव पर इसको वहां से शिफ्ट करके गाटा संख्या 164 में जो खाद के गड्ढे में दर्ज है, वहां पर कर दिया गया था.

यह हमसफर रिजार्ट के पास है. इस नलकूप से पहले सिंचाई किसान किया करते थे. जब यह शिफ्ट हुआ तब सिर्फ एक ही किसान का नाम लिखा है और वह है आजम खान का. नलकूप था. जिससे किसानों के खेतों की सिंचाई होनी थी उसको शिफ्ट करके ऐसी जगह ले जाया गया जहां सिर्फ हमसफर रिजार्ट को पानी और सिंचाई की चीजें उन्हीं की गाटा संख्या में सारी चीजें जा रही थी.यह अनियमित कार्य है क्योंकि नलकूप की शूटिंग नहीं हो सकती. नियमानुसार यह नलकूप 2004 -05 में किसानों के लिए निर्मित होना .उसको अनियमित तरह से शिफ्ट करने में जितने भी लोग जिम्मेदार हैं उन्हें चिन्हित करके उनके खिलाफ जो भी नियमानुसार कार्रवाई है उसके लिए निर्देशित किया गया है.

दूसरा मामला नगर पालिका द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के पेयजल योजना को अनियमित तरीके से हस्तगत करने का है. यह पेयजल परियोजना पसिया पुर सुमाली के लिए बनी थी. ग्रामीणों को पानी जाना था वह पानी गांव वालों तक नहीं पहुंचा बल्कि उसको हमसफर रिजार्ट के बगल गलत तरीके से बनाया गया और उसकी पूरी सप्लाई केवल हमसफर रिजार्ट को दी गई. यानी उसमें पूरी तरह से साजिश करके अधिकारियों द्वारा ऐसी जगह पर बनाया गया जहां पर केवल कमर्शियल यूज हो सके. ग्रामीणों उसका लाभ कभी नहीं मिला. यह एरिया नगर पालिका क्षेत्र के बाहर पड़ता है, इसमें तत्काल मंत्री के पत्र को आधार बनाते हुये नगर पालिका ने उसको अपने क्षेत्र में हस्तगत कर लिया और उसका भुगतान भी किया. नगरपालिका को अपने क्षेत्र से बाहर जाकर यह कार्य नहीं करना चाहिए था इसलिए इसमें जितने भी लोग शामिल हैं सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी. जिन लोगों के शासन स्तर से कार्यवाही होनी है उनको शासन स्तर से निर्देशित किया गया है पर इसमें रिकवरी की जाएगी.

Intro:Rampur up


स्लग:- हमसफर रिसोर्ट में नलकूप ओर पानी की टंकी के मामले में दोषी कर्मचारी- अधिकारियों पर गिरेगी गाज।

एंकर:-आजम खान पर एक के बाद एक कार्रवाई के बाद अब पूर्व में अधिकारियों द्वारा की गई अनियमितताओं को चिन्हित करते हुए रामपुर जिला अधिकारी आंजनेय कुमार ने विगत समय के तत्कालीन अधिकारियों कर्मचारियों पर भी कार्रवाई के आदेश दिए हैं ।

वियो 1:-जिलाधिकारी ने पूरा मामला बताते हुए स्पष्ट किया जो कार्यवाही का आदेश दिया गया है जितने लोग इस अनियमितता में शामिल है उन्हें चिन्हित कर जिस तरह की कार्रवाई बनती है उसके लिए एक्सईएन नलकूप खंड को और ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया गया है इसमें पहला प्रकरण नलकूप संख्या 101 का है जो 2004- 05 में निर्मित हुआ था बाद में इस नलकूप को 2011 में तत्कालीन विधायक मोहम्मद आजम खान के प्रस्ताव पर इसको वहां से शिफ्ट करके गाटा संख्या 164 में जो खाद के गड्ढे में दर्ज है वहां पर कर दिया गया था यह हमसफर रिसोर्ट के पास है इस नलकूप से पहले सिंचाई किसान किया करते थे जब यह शिफ्ट हुआ तब सिर्फ एक ही किसान का नाम लिखा है और वह है आजम खान मतलब यह जो नलकूप था जिससे किसानों के खेतों की सिंचाई होनी थी उसको शिफ्ट करके ऐसी जगह ले जाया गया जहां सिर्फ हमसफर रिसोर्ट को पानी और सिंचाई की चीजें उन्हीं की गाटा संख्या में सारी चीजें जा रही थी यह अनियमित कार्य है क्योंकि नलकूप की शूटिंग नहीं हो सकती नियम अनुसार यह  2004 -05 में नलकूप निर्मित को जो कि किसानों के लिए होना था उसको अनियमित तरह से शिफ्ट करने में जितने भी लोग जिम्मेदार हैं उन्हें चिन्हित करके उनके खिलाफ जो भी नियमानुसार कार्यवाही है उसके लिए निर्देशित किया गया है।
बाइट :आंजनेय कुमार (जिलाधिकारी ,रामपुर )
Body:
वियो 2:-दूसरा मामला नगर पालिका द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के जो पेयजल योजना है उसको अनियमित तरीके से हस्तगत करने का है यह पेयजल परियोजना पसिया पुर सुमाली के लिए बनी थी जो ग्रामीण पेयजल योजना थी ग्रामीणों को पानी जाना था गांव को पानी जाना था वह पानी गांव वालों को गया नहीं उसको हमसफर रिसोर्ट के बगल में बनाया गया वह भी गलत तरीके से और उसकी पूरी सप्लाई केवल हमसफर रिसॉर्ट को दी गई यानी उसमें पूर्ण तरह से साजिश करके अधिकारियों द्वारा ऐसी जगह पर बनाया गया जहां पर केवल कमर्शियल यूज़ के लिए इसका इस्तेमाल हो ग्रामीणों के लिए जो बना था ग्रामीणों को उसका लाभ कभी नहीं मिला। यह एरिया नगर पालिका क्षेत्र के बाहर पड़ता है इसमें तत्काल मंत्री के पत्र को आधार बनाते हुए नगर पालिका ने उसको अपने क्षेत्र में हस्तगत कर लिया और उसका भुगतान भी किया जो कि पूर्ण करें अनियमित है नगरपालिका को अपने क्षेत्र से बाहर जाकर यह कार्य नहीं करना चाहिए था इसलिए इसमें जो जो लोग इंवॉल्व हैं उन सारे लोगों को चिन्हित करके जो भी नियम संगत कार्रवाई है चाहे वह कानूनी हो चाहे वह विभागीय हो कार्रवाई करने के लिए अथवा जिन जिन लोगों के शासन स्तर से कार्यवाही होनी है उनको शासन स्तर से करने के लिए निर्देशित किया गया है पर इसमें रिकवरी भी की जाएगी।
  बाइट :आंजनेय कुमार (जिलाधिकारी ,रामपुर )  
Conclusion:
इस मामले में नलकूप खंड का जो नलकूप था उसे गांव क्षेत्र से शिफ्ट करके हमसफर रिसोर्ट में लिया गया और वह तत्कालीन विधायक के रिकमेंडेशन पर ही नहीं बल्कि उनकी निधि से भी किया गया इन मामलों में जो भी विभाग है कार्रवाई करेंगे और बाकी जो जमीन है उस पर कब्जा करने जिस जमीन पर निर्माण हो सकता है उस पर निर्माण करने को लेकर तहसील स्तर पर निर्देशित कर दिया गया है कि जो भी विभागीय और कानूनी कार्रवाई  हो सकती है  उसे करके अवगत कराएं ।
  बाइट :आंजनेय कुमार (जिलाधिकारी ,रामपुर ) विसुअल हमसफ़र रिसोर्ट


Reporter Azam khan 8218676978,,,8791987181
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.