रामपुर: जिले की टांडा तहसील में अचानक काफी तादाद में कौवों की मौत से हड़कंप मच गया. काफी तादाद में जंगल में और खेतों में कौवों को मरे हुए देख कर गांव वालों के होश उड़ गए. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना आला अधिकारियों को दी तो आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृत कौवों की जांच की.
दरअसल, टांडा तहसील के मोहनपुरा गांव में खेतों में और जंगल में काफी तादाद में मरे हुए कौवे ग्रामीणों ने देखे. इतनी तादाद में मरे हुए कौवों को देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए. उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. टीम के साथ पशु चिकित्सा अधिकारी भी थे. पशु चिकित्सा अधिकारी ने सभी कौवों की जांच-पड़ताल की. वन विभाग ने सभी कौवों को कब्जे में लेकर जमीन में दफन भी कर दिया.
वन विभाग के अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि मोहनपुरा गांव में कई कौवों के मृत पाए जाने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही उन्होंने स्टाफ को भेजा. साथ में पशु चिकित्सा अधिकारी भी थे. उन्होंने कौवों की मौत का कारण प्राकृतिक बताया और कुछ बाज के हमलों से बताया. उन्होंने बर्ड फ्लू की आशंका से इनकार कर दिया.
पशु चिकित्सक डॉक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि इस समय मौसम में बदलाव होता है. यह नॉर्मल डेथ है. इसमें घबराने की कोई जरूरत नहीं होती है. हर कौवे की जांच की गई. उसके बाद ही उन्हें दफन किया गया. किसी भी कौवे में बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं मिले हैं.