रामपुर : जिले में सोमवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रशासन की ओर से पाठशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी ने छात्राओं को पढ़ाई के बाद वे किस फील्ड में वे जाना चाहती हैं, इसे लेकर टिप्स दिये. इस पाठशाला में कई छात्राओं ने अपने आने-वाले भविष्य के बारे में जिला अधिकारी से चर्चा की. इस दौरान जिलाधिकारी ने अपने छात्राओं से अपने अनुभव शेयर किए.
छात्राओं ने जिलाधिकारी से कई मुद्दों पर बातचीत की
जनपद रामपुर में राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रशासन पाठशाला का आयोजन किया गया. इस पाठशाला को जिला अधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने छात्राओं से संवाद किया. रामपुर में जिले के 22 अधिकारियों ने प्रशासन की पाठशाला का आयोजन किया. इस दौरान सभी अधिकारी अलग-अलग महाविद्यालय में पहुंच कर छात्राओं को आने वाले भविष्य के बारे में टिप्स दिए. इस पाठशाला में छात्राओं ने भी अपने करियर समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान जिलाधिकारी ने छात्राओं को समझाया कि वे किस तरह से आगे बढ़ें और देश का नाम रोशन करें.
'मिशन शक्ति एक मंत्र है'
जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा यह कार्यक्रम मिशन शक्ति के तहत शुरू किया गया है. मिशन शक्ति एक मंत्र है. स्वावलंबन उसकी तरफ से आगे बढ़ सके. क्योंकि स्वावलंबन से ही सुरक्षा है. इस लिए उस दिशा में एक प्रयास शुरू किया है. आगे हम एक परमानेंट व्यवस्था बनाएंगे जिससे आगे भी बच्चियों को गाइड किया जा सके.