रामपुर: देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सरकार और प्रशासन द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं. इसके तहत रामपुर में भी जिलाधिकारी ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुलाकात की और शुक्रवार को होने वाले जुमे की नमाज में मस्जिदों में भीड़ न लगाने की अपील की. जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से ज्यादा से ज्यादा बचा जा सके.
इसके बाद मुफ्ती महबूब ने रामपुर की जनता से मस्जिद में जाकर नमाज पढ़ने के बजाय घर में ही नमाज पढ़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए भीड़ वाले इलाकों में न जाएं. एहतियात बरतते हुए आसपास की मस्जिद में ही नमाज पढ़ें. जिलाधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को 2 बजे तक सभी मार्केट बंद कर दिया गया है ताकि लोग इकट्ठा होकर मार्केट में न जाएं. इस तरह के एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं. लोग मस्जिद में जाने पर सिर और मुंह ढक कर जाएंगे.
इसे भी पढ़ें-मैनपुरी: दो पक्षों में हुई फायरिंग, दो घायल