रामपुर: शहर विधानसभा पर हो रहे उपचुनाव में प्रचार करने सोमवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे. यहां पर उन्होंने मंच संभालते ही आजम खान पर जमकर कटाक्ष किया. इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना के लिए जनता से वोट की भी अपील की.
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को रामपुर के रामलीला ग्राउंड पहुंचे. जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने केशव प्रसाद मौर्य का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने कुछ टीवी चैनलों पर देखा, जनसभा के दौरान आजम खान जनता के सामने रोए थे. आजम खान केवल घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. सपा सरकार में दंगे कराने में आजम खान का नाम सबसे पहले आता था. सपा सरकार में, जिस गाड़ी पर सपा का झंडा उसमें बैठा गुंडा. सपा के गुंडों का नारा था खाली प्लाट हमारा है.
केशव मौर्य ने आगे कहा कि न्यायलय द्वारा आजम खान को सजा सुनाने के बाद उनकी सदस्यता समाप्त हुई थी. इसके बाद भी वह अभी भी रामपुर को अपनी जागीर बनाए रखना चाहते थे. समाजवादी पार्टी अब समाप्तवादी पार्टी हो गई है. मैनपुरी लोकसभा सीट को भी सपा अपना गढ़ समझती थी. वहां पर भतीजा चाचा के साथ परेशान है और रामपुर के अंदर अखिलेश यादव के चाचा परेशान है.
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि आजम खान पुलिस प्रशासन पर पक्षपात के आरोप लगा रहे हैं. बीजेपी की सरकार में पुलिस प्रशासन निष्पक्ष होकर काम करता है और आजम खान तो दंगा कराने वाले मंत्रियों में गिने जाते हैं. प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास सब को सम्मान देने वाली बीजेपी से हमारे अल्पसंख्यक समाज के मुस्लिम भाई क्यों दूर थे.
आजम खान ने एक जनसभा के दौरान कहा था कि आत्महत्या करना हराम है, इसीलिए जिंदा हूं. इस पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अरे इतने मुकदमे चल रहे हैं. न्यायालय में कई मामले विचाराधीन है. उसमें सजा होगी, तो कौन भुगतेगा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में जो योजनाएं बनती थी. उसमें भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी होती थी. सपा सरकार में हालत यह थे कि जिस गाड़ी पर सपा का झंडा, उस गाड़ी में बैठा गुंडा. एक नारा बहुत ही मशहूर है, सपाइयों का नारा है खाली प्लॉट हमारा है.
यह भी पढे़ं: फफक-फफक कर रोने लगे आजम खान, कहा- एक ही ज़ुल्म बचा है कि मुझे हिंदुस्तान से निकाला जाये