ETV Bharat / state

शाहबाज की गिरफ्तारी के विरोध में रामपुर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन - पुलिस कार्रवाई के खिलाफ कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन

रामपुर में 23 जुलाई को पुलिस ने शाहबाज नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया था. पुलिस का आरोप है कि वह स्मैक के कारोबार में शामिल था. हालांकि परिजनों का आरोप है कि शाहबाज को झूठे मुकदमे में जेल भेजा गया है. परिजनों ने मंगलवार को पुलिस कार्रवाई के खिलाफ कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया.

Demonstration against Shahbaz arrest in Rampur
Demonstration against Shahbaz arrest in Rampur
author img

By

Published : Jul 26, 2022, 6:30 PM IST

रामपुर: विधायक आजम खान के क्षेत्र रामपुर में 23 जुलाई को शाहबाज की गिरफ्तारी के विरोध में उसके परिजनों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. मंगलवार को किए गए प्रदर्शन में शामिल शाहबाज के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने झूठा केस बनाकर उसे जेल भेज दिया है. प्रदर्शन में शाहबाज़ के परिजनों के साथ किसान नेता भी शामिल रहे. प्रदर्शन के बाद उन्होंने एसपी अशोक कुमार शुक्ला से मुलाकात कर शाहबाज को रिहा करने की मांग की.

Demonstration against Shahbaz arrest in Rampur
शाहबाज अली की बहन का कहना है कि उसे झूठे केस में गिरफ्तार किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, बीते 23 जुलाई को रामपुर थाना कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने इलाके में कार्रवाई की थी. इस दौरान शावेज और उसके बेटे शाहबाज़ अली को पकड़कर पुलिस थाने ले आई. जांच और पूछताछ के बाद पुलिस ने शावेज को छोड़ दिया जबकि स्मैक बेचने के आरोप में शाहबाज़ अली का चालान कर दिया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस थाने में शाहबाज की पिटाई भी की गई.

इसके बाद शाहबाज के परिजनों ने पुलिस कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया. किसान आंदोलन से जुड़े नेताओं ने भी उनका समर्थन किया. परिजनों ने मंगलवार को पुलिस के खिलाफ कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी अपने हाथों में तख्तियां लेकर पहुंचे, जिस पर लिखा था शाहबाज़ बेगुनाह है. उन्होंने एसपी अशोक कुमार शुक्ला से भी मुलाकात की और इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की. शाहबाज़ की बहन ने दावा किया कि उसका भाई बेगुनाह है. पुलिस ने मनगढ़ंत कहानी रच कर उसे जेल में डाल दिया है. शाहबाज़ बीकॉम का स्टूडेंट है और अपने कॉलेज ग्रीनवुड का टॉपर है. इसके अलावा वह बॉडी बिल्डिंग चैंपियन भी है. उसने आरोप लगाया कि पिछले शुक्रवार को पुलिस जबरन उसके मामा और भाई को थाने ले आई थी.

Demonstration against Shahbaz arrest in Rampur
शाहबाज के समर्थन में कई किसान नेता भी सामने आए हैं.

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संसार सिंह ने कहा 23 जुलाई को थाना कोतवाली पुलिस ने शाहबाज गेट से शाहबाज़ को 100 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था. सोमवार को उसके परिजनों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया था. पुलिस जांच के अनुसार, शाहबाज अपने चचेरे भाई फैसल के साथ स्मैक बेचने का काम करता है. फैसल कुख्यात स्मैक तस्कर है. वह कई बार जेल जा चुका है. अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा गिरफ्तारी के दौरान की गई शिकायतों की जांच की जा रही है.


पढ़ें : रामपुर: दो पक्षों में जमीनी विवाद में एक की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

रामपुर: विधायक आजम खान के क्षेत्र रामपुर में 23 जुलाई को शाहबाज की गिरफ्तारी के विरोध में उसके परिजनों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. मंगलवार को किए गए प्रदर्शन में शामिल शाहबाज के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने झूठा केस बनाकर उसे जेल भेज दिया है. प्रदर्शन में शाहबाज़ के परिजनों के साथ किसान नेता भी शामिल रहे. प्रदर्शन के बाद उन्होंने एसपी अशोक कुमार शुक्ला से मुलाकात कर शाहबाज को रिहा करने की मांग की.

Demonstration against Shahbaz arrest in Rampur
शाहबाज अली की बहन का कहना है कि उसे झूठे केस में गिरफ्तार किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, बीते 23 जुलाई को रामपुर थाना कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने इलाके में कार्रवाई की थी. इस दौरान शावेज और उसके बेटे शाहबाज़ अली को पकड़कर पुलिस थाने ले आई. जांच और पूछताछ के बाद पुलिस ने शावेज को छोड़ दिया जबकि स्मैक बेचने के आरोप में शाहबाज़ अली का चालान कर दिया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस थाने में शाहबाज की पिटाई भी की गई.

इसके बाद शाहबाज के परिजनों ने पुलिस कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया. किसान आंदोलन से जुड़े नेताओं ने भी उनका समर्थन किया. परिजनों ने मंगलवार को पुलिस के खिलाफ कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी अपने हाथों में तख्तियां लेकर पहुंचे, जिस पर लिखा था शाहबाज़ बेगुनाह है. उन्होंने एसपी अशोक कुमार शुक्ला से भी मुलाकात की और इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की. शाहबाज़ की बहन ने दावा किया कि उसका भाई बेगुनाह है. पुलिस ने मनगढ़ंत कहानी रच कर उसे जेल में डाल दिया है. शाहबाज़ बीकॉम का स्टूडेंट है और अपने कॉलेज ग्रीनवुड का टॉपर है. इसके अलावा वह बॉडी बिल्डिंग चैंपियन भी है. उसने आरोप लगाया कि पिछले शुक्रवार को पुलिस जबरन उसके मामा और भाई को थाने ले आई थी.

Demonstration against Shahbaz arrest in Rampur
शाहबाज के समर्थन में कई किसान नेता भी सामने आए हैं.

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संसार सिंह ने कहा 23 जुलाई को थाना कोतवाली पुलिस ने शाहबाज गेट से शाहबाज़ को 100 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था. सोमवार को उसके परिजनों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया था. पुलिस जांच के अनुसार, शाहबाज अपने चचेरे भाई फैसल के साथ स्मैक बेचने का काम करता है. फैसल कुख्यात स्मैक तस्कर है. वह कई बार जेल जा चुका है. अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा गिरफ्तारी के दौरान की गई शिकायतों की जांच की जा रही है.


पढ़ें : रामपुर: दो पक्षों में जमीनी विवाद में एक की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.