ETV Bharat / state

संभल से अपहरण हुए बच्चे का रामपुर में मिला शव

संभल से अगवा किए गये हुए मासूम बच्चे का शव रामपुर के पीपली वन से बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने हत्या का जुर्म कबूल लिया है.

kid murdered
बच्चे की हत्या.
author img

By

Published : Mar 22, 2020, 8:44 AM IST

रामपुर: जिले में अपहरण के बाद फिरौती नहीं मिलने पर एक बच्चे की हत्या का मामला सामने आया है. शनिवार सुबह बच्चे का शव रामपुर के पीपली वन में मिलने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी देते मासूम के चाचा.

ये है पूरा मामला-
संभल के सदर कोतवाली क्षेत्र के हल्लू सराय मोहल्ले के रहने वाले सुरजीत कुमार जो पवासा ब्लॉक में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात हैं, उनके कक्षा चार में पढ़ने वाले 10 वर्षीय पुत्र युवराज का बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. जिसे छोड़ने के लिए अपहरणकर्ताओं ने 8 लाख रूपये की फिरौती मांग की थी. जो पूरी ना होने पर बदमाशों ने मासूम की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को रामपुर जिले के थाना मिलक खानम के पीपलीवन में फेक दिया.

इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार बदमाश ने पुलिस पूछताछ में बच्चे की हत्या करने का जुर्म कबूल लिया. आरोपी की निशानदेही पर बच्चे के शव को रामपुर के पीपली वन से बरामद लिया.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: 'दशहरी' गांव में 'दशहरी' आम के साथ लोग 'दशहरी' झील का भी उठाएंगे लुफ्त

संभल कोतवाली में एक बच्चे के अपहरण का मुकदमा पंजीकृत हुआ. संभल पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया. पूछताछ में पता चला के वे बच्चें को लेकर आए थे. मिलक खानम क्षेत्र के पीपली वन में उसका शव है. उसकी निशानदेही पर शव बरामद हो गया है. शव रामपुर क्षेत्र में बरामद हुआ है. इस नाते शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम कराया है. पैनल से पोस्टमार्टम कराए जाने और वीडियो ग्राफी कराए जाने की सिफारिश के साथ शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई संभल पुलिस द्वारा की जा रही है. जो एफआईआर रखी गई वे इसी विषय से संबंधित है. फिरौती मांगी गई है.

-अरुण कुमार सिंह, एएसपी

रामपुर: जिले में अपहरण के बाद फिरौती नहीं मिलने पर एक बच्चे की हत्या का मामला सामने आया है. शनिवार सुबह बच्चे का शव रामपुर के पीपली वन में मिलने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी देते मासूम के चाचा.

ये है पूरा मामला-
संभल के सदर कोतवाली क्षेत्र के हल्लू सराय मोहल्ले के रहने वाले सुरजीत कुमार जो पवासा ब्लॉक में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात हैं, उनके कक्षा चार में पढ़ने वाले 10 वर्षीय पुत्र युवराज का बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. जिसे छोड़ने के लिए अपहरणकर्ताओं ने 8 लाख रूपये की फिरौती मांग की थी. जो पूरी ना होने पर बदमाशों ने मासूम की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को रामपुर जिले के थाना मिलक खानम के पीपलीवन में फेक दिया.

इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार बदमाश ने पुलिस पूछताछ में बच्चे की हत्या करने का जुर्म कबूल लिया. आरोपी की निशानदेही पर बच्चे के शव को रामपुर के पीपली वन से बरामद लिया.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: 'दशहरी' गांव में 'दशहरी' आम के साथ लोग 'दशहरी' झील का भी उठाएंगे लुफ्त

संभल कोतवाली में एक बच्चे के अपहरण का मुकदमा पंजीकृत हुआ. संभल पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया. पूछताछ में पता चला के वे बच्चें को लेकर आए थे. मिलक खानम क्षेत्र के पीपली वन में उसका शव है. उसकी निशानदेही पर शव बरामद हो गया है. शव रामपुर क्षेत्र में बरामद हुआ है. इस नाते शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम कराया है. पैनल से पोस्टमार्टम कराए जाने और वीडियो ग्राफी कराए जाने की सिफारिश के साथ शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई संभल पुलिस द्वारा की जा रही है. जो एफआईआर रखी गई वे इसी विषय से संबंधित है. फिरौती मांगी गई है.

-अरुण कुमार सिंह, एएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.