रामपुरः कोतवाली शाहबाद में 40 वर्षीय एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया गया कि सोमवार को जंगल में युवक का शव ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर शाहबाद कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और निरीक्षण किया. पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी भी घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास के लोगों से जानकारी ली. एसपी के मुताबिक प्रथमदृष्टया यह हत्या लग रही है क्योंकि शव के पास में ही कुछ डंडे भी पड़े थे. पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर जांच के लिए बुलाया. पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया, अब फोरेंसिक रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही आगे के कार्रवाई होगी. पुलिस हत्या के पहलू को लेकर जांच में जुटी हुई है.
जनपद रामपुर कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र के भरतपुर गांव निवासी नन्हे (40) का सोमवार को ग्राम जाहिदपुर के जंगल में शव मिलने से सनसनी मच गई. नन्हे परिवार के साथ भरतपुर गांव में रहता था और अपने परिवार का पालन पोषण करता था. सोमवार सुबह जब जाहिदपुर गांव के लोग अपने खेतों पर काम करने जा रहे थे तभी जाहिदपुर के जंगल में उन्होंने शव देखा. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
इस मामले में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि थाना शाहबाद में सोमवार को 40 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है. ऐसा देखने से प्रतीत होता है कि सिर पर वार किया गया है. मौके से डंडे भी बरामद किए गए हैं. फोरेंसिक और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी. प्रथमदृष्टया लग रहा है कि कोई रंजिश भी हो सकती है या कोई अचानक झगड़ा भी हो सकता है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः रामपुर में दो गो तस्करों की पुलिस से मुठभेड़, एक की मौत
ये भी पढ़ेंः दो साल पहले हुई थी बेटे की हत्या, पिता ने आरोपी को गोली मारकर लिया बदला