रामपुर: सपा सांसद आजम खां की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं. आजम खां पर 80 से ज्यादा मुकदमे अब तक दर्ज हो चुके हैं. मंगलवार को जिला प्रशासन ने आजम खां के आवास पर 27 नोटिस चस्पा किए. कुछ देर बाद ही सभी नोटिस को वहां से फाड़ दिया गया. अब यह जांच का विषय है कि आजम खां के दरवाजे से नोटिस किसने फाड़े.
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह का कहना है कि उनके प्रति जो अभियोग पंजीकृत हैं. उसमें विवेचना के दौरान जिसे नामित किया गया है या जो नाम प्रकाश में आता है, ऐसे अभियुक्तों को पुलिस उनका पक्ष जानने के लिए बुलाती है. अभी तक उनका पक्ष उनके द्वारा नहीं रखा गया है. इस नाते 27 मुकदमों में विवेचकों ने नोटिस जारी किया गया. नोटिस किसी ने रिसीव नहीं किया, कोई घर पर नहीं मिला तो उनके दरवाजे पर यह नोटिस चस्पा किया.