रामपुर: जनपद में एक नया कीर्तिमान स्थापित होने जा रहा है. भाखड़ा डैम पर देश का पहला ऑटोमेटिक गेट बनाया जाएगा. जिसकी लागत 30 करोड़ की लागत आएगी. ऑटोमेटिक गेट लगन से डैम के पानी को रोका जा सकता है और जरूरत पड़ने पर किसानों की फसलों के लिए यह पानी फायदेमंद साबित होगा. गौरतलब है कि रामपुर में देश का सबसे पहला अमृत सरोवर बना था. इसके बाद देश का पहला पीएम स्वनिधि गलियारा भी बना था.
बता दें कि रामपुर की तहसील बिलासपुर में भाखड़ा डैम है, जहां से 12 नहरें निकलती है. इन 12 नहरों से 88 गांव के किसान जुड़े हुए हैं. जो डैम के पानी से अपनी फसलों को सींचते हैं. भाखड़ा डैम पर 30 करोड़ की लागत से ऑटोमेटिक गेट लगेगा. जिसमें 10 करोड़ रुपये शासन ने स्वीकृत कर दिए हैं. इसके निर्माण का ठेका प्राइवेट कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया है. गेट को टूनियन (धातु) से बनाया जाएगा, जो साउथ अफ्रीका से खरीदा गया है. गेट लगने से डैम में जरूरत के मुताबिक पानी स्टॉक हो सकेगा. मौजूदा वक्त में भाखड़ा डैम के पानी से 96500 हेक्टेयर क्षेत्रफल की सिंचाई की जाती है. यही जब भाखड़ा डैम पर ऑटोमेटिक गेट लग जाएगा तो उसके बाद 117150 हेक्टेयर क्षेत्रफल में सिंचाई कर सकेंगे.
बिलासपुर विधानसभा से विधायक और कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने ही भाखड़ा डैम के ऑटोमेटिक गेट का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को दिया था. अभी यह प्रस्ताव पास हो गया है. मंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि यह इंडिया का पहला ऑटोमेटिक गेट होगा. पहले ऐसे गेट विदेश में हुआ करते थे. आज हम भी बिलासपुर के भाखड़ा डैम पर यह गेट लगवा रहे हैं. राज्यमंत्री ने आगे कहा कि पहले हमारा 112 करोड़ का प्रोजेक्ट था. फिर बाहर के लोगों हमारे पास आए और उन्होंने भाखड़ा डैम को भी चेक किया. तब उन्होंने बताया किऑटोमेटिक गेट बनाते है, यह कम लागत में भी बनेगा और ज्यादा साल तक भी चलेगा.
यह भी पढ़ें: Watch Video: रामपुर जिला अस्पताल में डॉक्टर का युवतियों से अभद्रता का वीडियो Viral
यह भी पढ़ें: नदी में मिले 2 नवजात शिशुओं के शव, स्थानीय लोगों ने दफनाया