रामपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) रविवार को रामपुर पहुंचे. जिलाधिकारी सहित कई भाजपा पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. पुलिस लाइन में सीएम योगी (cm yogi visit rampur) जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों संग समीक्षा बैठक करेंगे.
जिले में सीएम योगी राजकीय बाल शिशु सदन (Government Children House) में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम योगी (CM Yogi Adityanath in Rampur) वहां बच्चों से मुलाकात करेंगे. उसके बाद जिले के फिजिकल ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, सीएम 72 करोड़ की 22 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. इसके चलते जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए हैं.
पढें- माफिया मुख्तार अंसारी को लेकर मऊ कोर्ट सख्त, अगली तारीख पर व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश
सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी, कृषि राज्य मंत्री सरदार बलदेव सिंह औलख, विधायिका राजबाला और अन्य भाजपा पदाधिकारियों ने स्वागत किया. जिले के बाल शिशु ग्रह (Government Children House) का भी सीएम योगी निरीक्षण और लाभार्थियों से बात भी करेंगे. बता दें कि रामपुर पुलिस लाइन में जिले की सबसे बड़ी बहु मंजिला इमारत का सीएम (CM Yogi Adityanath in Rampur) जायजा लेने पहुंचे हैं. इस इमारत को पुलिस आवास और मैस के प्रयोजन से बनाया गया है.
पढें- श्रावस्ती के पूर्व सांसद की गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट जारी, कोर्ट ने DIG को लिखा पत्र