ETV Bharat / state

महिला डॉक्टर से गैंगरेप, कोतवाल सहित 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज - gangrape with female doctor

रामपुर में महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप करने वाले चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. महिला डॉक्टर ने सीएम योगी की सभा में आत्महत्या करने की चेतावनी दी थी, जिससे घबरा कर प्रशासन ने एफआईआर दर्ज की.

गैंगरेप
गैंगरेप
author img

By

Published : Nov 9, 2021, 8:03 AM IST

Updated : Nov 9, 2021, 8:31 AM IST

रामपुर: जिले में महिला डॉक्टर से गैंगरेप का मामला सामने आया है. महिला डॉक्टर की धमकी से डरकर प्रशासन ने उसकी एफआईआर दर्ज की. इसमें चार लोगों को नामजद किया गया है. इनके तत्कालीन एसएचओ रामवीर सिंह, विनोद यादव, मनोज और विजय शामिल हैं. इन लोगों पर धारा 376D, 323, 326, 506, 406 में एफआईआर दर्ज की गई है. डॉक्टर ने कहा था कि सीएम योगी के कार्यक्रम में पहुंचकर पेट्रोल डालकर आग लगा लूंगी. इससे प्रशासन घबरा गया और सीएम के आने से पहले उसकी एफआईआर दर्ज कर ली.

थाना गंज क्षेत्र में स्वामी विवेकानंद हॉस्पिटल है, जहां पर एक महिला डॉक्टर है. उसका आरोप है कि उसके साथ तत्कालीन एसएचओ रामवीर सिंह और हॉस्पिटल के संचालक विनोद यादव ने तमंचे के बल पर दुष्कर्म किया. साथ ही उसको गाड़ी में ले जाकर कहीं मारने का भी प्लान बनाया था. महिला का आरोप है कि उसके साथ विनोद यादव और रामवीर सिंह ने मारपीट भी की. यह घटना 5 अप्रैल 2021 की है.

डॉक्टर ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उसने कहा कि मंडी के पास स्वामी विवेकानंद के नाम से मेरा हॉस्पिटल था. उसका आरोप है कि विनोद सिंह यादव ने जबरदस्ती तमंचे के बल पर उसके हॉस्पिटल की रजिस्ट्री करा ली और जब मैंने विरोध किया तो मुझे मारा-पीटा गया. मैं न्याय के लिए दर-दर भटक रही हूं.

यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़: उधार के रुपये मांगने पर IAS अधिकारी के भाई की पीटकर हत्या

सीओ साहब ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाली थी. मेरी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है और मैं अब थक गई हूं. योगी जी का जहां कार्यक्रम है, मैं वहां पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या कर लूंगी. अब मेरे जीने का कोई फायदा नहीं. एक महिला के साथ इतना जुल्म होता है और उसकी सुनने वाला कोई नहीं है.

रामपुर: जिले में महिला डॉक्टर से गैंगरेप का मामला सामने आया है. महिला डॉक्टर की धमकी से डरकर प्रशासन ने उसकी एफआईआर दर्ज की. इसमें चार लोगों को नामजद किया गया है. इनके तत्कालीन एसएचओ रामवीर सिंह, विनोद यादव, मनोज और विजय शामिल हैं. इन लोगों पर धारा 376D, 323, 326, 506, 406 में एफआईआर दर्ज की गई है. डॉक्टर ने कहा था कि सीएम योगी के कार्यक्रम में पहुंचकर पेट्रोल डालकर आग लगा लूंगी. इससे प्रशासन घबरा गया और सीएम के आने से पहले उसकी एफआईआर दर्ज कर ली.

थाना गंज क्षेत्र में स्वामी विवेकानंद हॉस्पिटल है, जहां पर एक महिला डॉक्टर है. उसका आरोप है कि उसके साथ तत्कालीन एसएचओ रामवीर सिंह और हॉस्पिटल के संचालक विनोद यादव ने तमंचे के बल पर दुष्कर्म किया. साथ ही उसको गाड़ी में ले जाकर कहीं मारने का भी प्लान बनाया था. महिला का आरोप है कि उसके साथ विनोद यादव और रामवीर सिंह ने मारपीट भी की. यह घटना 5 अप्रैल 2021 की है.

डॉक्टर ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उसने कहा कि मंडी के पास स्वामी विवेकानंद के नाम से मेरा हॉस्पिटल था. उसका आरोप है कि विनोद सिंह यादव ने जबरदस्ती तमंचे के बल पर उसके हॉस्पिटल की रजिस्ट्री करा ली और जब मैंने विरोध किया तो मुझे मारा-पीटा गया. मैं न्याय के लिए दर-दर भटक रही हूं.

यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़: उधार के रुपये मांगने पर IAS अधिकारी के भाई की पीटकर हत्या

सीओ साहब ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाली थी. मेरी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है और मैं अब थक गई हूं. योगी जी का जहां कार्यक्रम है, मैं वहां पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या कर लूंगी. अब मेरे जीने का कोई फायदा नहीं. एक महिला के साथ इतना जुल्म होता है और उसकी सुनने वाला कोई नहीं है.

Last Updated : Nov 9, 2021, 8:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.