रामपुर : यूपी में बीते कई दिनों से रुक-रुककर लगातार हो रही बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गए हैं. इसी कड़ी में रामपुर जिले में भी बाढ़ का पानी निचले एवं तटवर्तीय इलाकों में भर गया है. इसके अलावा सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया है, जिसके कारण जिले में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
बुधवार को कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवीं रामपुर पहुंचे. कैबिनेट मंत्री ने शहर से सटे गांव घाटमपुर का नाव में बैठकर निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ में फंसे लोगों को खाद्य सामिग्री भी बांटी. मंत्री मुख्तार अब्बास नकवीं ने एसडीआरएफ(SDRF) टीम के साथ नाव में बैठकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान बाढ़ में फंसे लोगों से मंत्री ने उनका हाल-चाल जाना. निरीक्षण के दौरान मंत्री मुख्तार अब्बास नकवीं के साथ रामपुर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मादड़ भी मौजूद रहे.
इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बाढ़ में किसी की जान गई है या और किसी तरह का नुकसान हुआ है. ऐसे पीड़ितों को सरकार की तरफ से मुआवजा दिया जाएगा. बता दें, कि जनपद रामपुर में पिछले 2 दिन से लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण जिले में बाढ़ का कहर जारी है. रामपुर में कई तहसील ऐसी हैं, जो बाढ़ के पानी से जलमग्न है.
हालांकि जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है, समस्या से निपटने के लिए कई बाढ़ चौकियां बनाई गई हैं. बाढ़ में फंसे लोगों की मदद के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. ऐसे लोगों को एसडीआरएफ की टीम बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है. बाढ़ के कारण अपने घरों में कैद हुए लोगों के लिए राहत सामिग्री भी भेजी जा रही है.
कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवीं कल भी रामपुर में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बाढ़ से जिनका नुकसान हुआ है. उसकी भरपाई के लिए जिला प्रशासन द्वारा आंकलन कराया जा रहा है. दिन-रात पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पीड़ितों की मदद कर रहे हैं. एसडीआरएफ की टीम भी इस काम में लगी हुई है.