ETV Bharat / state

बाढ़ का कहर : कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवीं ने ग्राउंड पर जाकर बाढ़ पीड़ितो का जाना हाल

रामपुर जिले में बाढ़ का कहर जारी है. इसी को लेकर बुधवार को कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवीं ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया.

कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया
कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 8:34 PM IST

रामपुर : यूपी में बीते कई दिनों से रुक-रुककर लगातार हो रही बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गए हैं. इसी कड़ी में रामपुर जिले में भी बाढ़ का पानी निचले एवं तटवर्तीय इलाकों में भर गया है. इसके अलावा सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया है, जिसके कारण जिले में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

बुधवार को कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवीं रामपुर पहुंचे. कैबिनेट मंत्री ने शहर से सटे गांव घाटमपुर का नाव में बैठकर निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ में फंसे लोगों को खाद्य सामिग्री भी बांटी. मंत्री मुख्तार अब्बास नकवीं ने एसडीआरएफ(SDRF) टीम के साथ नाव में बैठकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान बाढ़ में फंसे लोगों से मंत्री ने उनका हाल-चाल जाना. निरीक्षण के दौरान मंत्री मुख्तार अब्बास नकवीं के साथ रामपुर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मादड़ भी मौजूद रहे.

कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया

इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बाढ़ में किसी की जान गई है या और किसी तरह का नुकसान हुआ है. ऐसे पीड़ितों को सरकार की तरफ से मुआवजा दिया जाएगा. बता दें, कि जनपद रामपुर में पिछले 2 दिन से लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण जिले में बाढ़ का कहर जारी है. रामपुर में कई तहसील ऐसी हैं, जो बाढ़ के पानी से जलमग्न है.

कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवीं ने ग्राउंड पर जाकर बाढ़ पीड़ितो का जाना हाल
कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवीं ने ग्राउंड पर जाकर बाढ़ पीड़ितो का जाना हाल

हालांकि जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है, समस्या से निपटने के लिए कई बाढ़ चौकियां बनाई गई हैं. बाढ़ में फंसे लोगों की मदद के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. ऐसे लोगों को एसडीआरएफ की टीम बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है. बाढ़ के कारण अपने घरों में कैद हुए लोगों के लिए राहत सामिग्री भी भेजी जा रही है.

कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवीं ने ग्राउंड पर जाकर बाढ़ पीड़ितो का जाना हाल
कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवीं ने ग्राउंड पर जाकर बाढ़ पीड़ितो का जाना हाल

कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवीं कल भी रामपुर में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बाढ़ से जिनका नुकसान हुआ है. उसकी भरपाई के लिए जिला प्रशासन द्वारा आंकलन कराया जा रहा है. दिन-रात पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पीड़ितों की मदद कर रहे हैं. एसडीआरएफ की टीम भी इस काम में लगी हुई है.

इसे पढ़ें- जौनपुर में बोले मुकेश साहनी- वीआईपी में शामिल हो जाएं संजय निषाद, अपने पद से इस्तीफा देकर बिहार में बना दूंगा मंत्री

रामपुर : यूपी में बीते कई दिनों से रुक-रुककर लगातार हो रही बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गए हैं. इसी कड़ी में रामपुर जिले में भी बाढ़ का पानी निचले एवं तटवर्तीय इलाकों में भर गया है. इसके अलावा सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया है, जिसके कारण जिले में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

बुधवार को कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवीं रामपुर पहुंचे. कैबिनेट मंत्री ने शहर से सटे गांव घाटमपुर का नाव में बैठकर निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ में फंसे लोगों को खाद्य सामिग्री भी बांटी. मंत्री मुख्तार अब्बास नकवीं ने एसडीआरएफ(SDRF) टीम के साथ नाव में बैठकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान बाढ़ में फंसे लोगों से मंत्री ने उनका हाल-चाल जाना. निरीक्षण के दौरान मंत्री मुख्तार अब्बास नकवीं के साथ रामपुर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मादड़ भी मौजूद रहे.

कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया

इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बाढ़ में किसी की जान गई है या और किसी तरह का नुकसान हुआ है. ऐसे पीड़ितों को सरकार की तरफ से मुआवजा दिया जाएगा. बता दें, कि जनपद रामपुर में पिछले 2 दिन से लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण जिले में बाढ़ का कहर जारी है. रामपुर में कई तहसील ऐसी हैं, जो बाढ़ के पानी से जलमग्न है.

कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवीं ने ग्राउंड पर जाकर बाढ़ पीड़ितो का जाना हाल
कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवीं ने ग्राउंड पर जाकर बाढ़ पीड़ितो का जाना हाल

हालांकि जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है, समस्या से निपटने के लिए कई बाढ़ चौकियां बनाई गई हैं. बाढ़ में फंसे लोगों की मदद के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. ऐसे लोगों को एसडीआरएफ की टीम बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है. बाढ़ के कारण अपने घरों में कैद हुए लोगों के लिए राहत सामिग्री भी भेजी जा रही है.

कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवीं ने ग्राउंड पर जाकर बाढ़ पीड़ितो का जाना हाल
कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवीं ने ग्राउंड पर जाकर बाढ़ पीड़ितो का जाना हाल

कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवीं कल भी रामपुर में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बाढ़ से जिनका नुकसान हुआ है. उसकी भरपाई के लिए जिला प्रशासन द्वारा आंकलन कराया जा रहा है. दिन-रात पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पीड़ितों की मदद कर रहे हैं. एसडीआरएफ की टीम भी इस काम में लगी हुई है.

इसे पढ़ें- जौनपुर में बोले मुकेश साहनी- वीआईपी में शामिल हो जाएं संजय निषाद, अपने पद से इस्तीफा देकर बिहार में बना दूंगा मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.