रामपुरः शहजाद नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में उपले के बिटोरा से युवती का जला हुआ शव बरामद हुआ. युवती का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. युवती का शव उपले के बटोरे में जला देख कर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना थाना शहजाद नगर को दी. सूचना मिलते ही थाना शहजाद नगर के प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और युवती का शव उपले के बटोरे से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
हत्या की जताई जा रही आशंका
इस घटना के बारे में थाना शहजादनगर के प्रभारी कृष्ण कुमार से बताया कि जिस युवती का शव बोरे से बरामद किया गया, उसकी आयु 20 से 22 साल की है. थाना प्रभारी ने बताया सोमवार को उपले के बिटोरा में आग लगी थी. जिस को बुझा दिया था. मंगलवार को फिर उपले के बटोरे में जब आग लगी, लोगों ने जब आग बुझाई तो उसमें युवती का जला हुआ शव मिला. अभी तक युवती की पहचान नहीं हो सकी है. शुरुआती जांच में युवत की हत्या की आशंका जताई जा रही है.