ETV Bharat / state

इमरान मसूद का निशाना, सपा बीजेपी की ए पार्टी है, दोनों पार्टियों ने मिलकर खेला खेल - BSP leader Imran Masood

रामपुर पहुंचे बसपा के प्रदेश संयोजक इमरान मसूद ने निशाना साधते कहा कि सपा भाजपा की ए पार्टी है और दोनों पार्टियों ने मिलकर खेल खेला है. एक ने सरकार बना ली और दूसरी विपक्ष में बैठ गई.

बसपा नेता इमरान मसूद.
बसपा नेता इमरान मसूद.
author img

By

Published : Nov 8, 2022, 10:47 PM IST

रामपुर: बसपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संयोजक इमरान मसूद पार्टी में एक बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार रामपुर पहुंचे. जहां पर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया. इमरान मसूद ने भाजपा द्वारा पसमांदा मुसलमान कार्यक्रम पर चुटकी लेते हुए कहा कि क्या ₹15 लाख रूपये आपके खाते में आए है. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा और सपा को बुरा नहीं मानता हूं, मैं उनकी नीतियों को बुरा मानता हूं. सपा को बीजेपी की ए पार्टी बताते हुए इमरान मसूद ने कहा कि दोनों पार्टियों ने मिलकर खेल खेला है. एक ने सरकार बना ली और दूसरी विपक्ष में बैठ गई.

जानकारी देते बसपा नेता इमरान मसूद.

इमरान मसूद ने आगे कहा कि बहन जी ने जो मुझे जिम्मेदारी दी है. उस जिम्मेदारी को निर्वहन करने की मैं कोशिश कर रहा हूं. पार्टी के संगठन के साथ मिलकर के एक दलित और मुस्लिम समीकरण को तैयार करें. उसके बाद फिर सब लोगों को उसके साथ जोड़ा जाएगा.

मदरसों के सर्वे पर इमरान मसूद ने कहा हमने पहले भी कहा था. मदरसों के सर्वे को लेकर के सवाल नियत का है अगर आपकी नियत साफ है. तो आप काम करके दिखाइए. लेकिन, आपने कहा 7600 मदरसे अवैध हैं. बहन जी ने ट्वीट किया था इन मदरसों को अनुदान सूची में लाकर उनको सरकारी मदरसा घोषित करेंगे या उनमें पढ़ने वाले बच्चों को आप पढ़ाने का खर्चा उठाएंगे. उस पर सरकार मौन हो गई. इमरान मसूद ने कहा मैंने न भाजपा को बुरा मानता हूं ना मैं सपा को बुरा मानता हूं. मैं इनकी नीतियों को बुरा मानता हूं, इनकी नीतियां खराब है. यह देश हमारा भी है, हमारे पूर्वजों ने अपना खून देकर के इस देश को हासिल किया था.

बसपा को भाजपा की भी पार्टी कहा जाता है. इस पर इमरान मसूद ने कहा, मैं कहता हूं समाजवादी पार्टी तो भाजपा की ए पार्टी है. दोनोंव पार्टी ने मिलकर के ऐसा खेल खेला कि सब को बाहर कर दिया. एक पार्टी ने सरकार बना ली और दूसरा विपक्ष में बैठ गया.

यह भी पढ़ें:मैनपुरी उपचुनाव में डिंपल मैदान में उतरीं तो अपर्णा बनेंगी बीजेपी कैंडिडेट ?

रामपुर: बसपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संयोजक इमरान मसूद पार्टी में एक बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार रामपुर पहुंचे. जहां पर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया. इमरान मसूद ने भाजपा द्वारा पसमांदा मुसलमान कार्यक्रम पर चुटकी लेते हुए कहा कि क्या ₹15 लाख रूपये आपके खाते में आए है. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा और सपा को बुरा नहीं मानता हूं, मैं उनकी नीतियों को बुरा मानता हूं. सपा को बीजेपी की ए पार्टी बताते हुए इमरान मसूद ने कहा कि दोनों पार्टियों ने मिलकर खेल खेला है. एक ने सरकार बना ली और दूसरी विपक्ष में बैठ गई.

जानकारी देते बसपा नेता इमरान मसूद.

इमरान मसूद ने आगे कहा कि बहन जी ने जो मुझे जिम्मेदारी दी है. उस जिम्मेदारी को निर्वहन करने की मैं कोशिश कर रहा हूं. पार्टी के संगठन के साथ मिलकर के एक दलित और मुस्लिम समीकरण को तैयार करें. उसके बाद फिर सब लोगों को उसके साथ जोड़ा जाएगा.

मदरसों के सर्वे पर इमरान मसूद ने कहा हमने पहले भी कहा था. मदरसों के सर्वे को लेकर के सवाल नियत का है अगर आपकी नियत साफ है. तो आप काम करके दिखाइए. लेकिन, आपने कहा 7600 मदरसे अवैध हैं. बहन जी ने ट्वीट किया था इन मदरसों को अनुदान सूची में लाकर उनको सरकारी मदरसा घोषित करेंगे या उनमें पढ़ने वाले बच्चों को आप पढ़ाने का खर्चा उठाएंगे. उस पर सरकार मौन हो गई. इमरान मसूद ने कहा मैंने न भाजपा को बुरा मानता हूं ना मैं सपा को बुरा मानता हूं. मैं इनकी नीतियों को बुरा मानता हूं, इनकी नीतियां खराब है. यह देश हमारा भी है, हमारे पूर्वजों ने अपना खून देकर के इस देश को हासिल किया था.

बसपा को भाजपा की भी पार्टी कहा जाता है. इस पर इमरान मसूद ने कहा, मैं कहता हूं समाजवादी पार्टी तो भाजपा की ए पार्टी है. दोनोंव पार्टी ने मिलकर के ऐसा खेल खेला कि सब को बाहर कर दिया. एक पार्टी ने सरकार बना ली और दूसरा विपक्ष में बैठ गया.

यह भी पढ़ें:मैनपुरी उपचुनाव में डिंपल मैदान में उतरीं तो अपर्णा बनेंगी बीजेपी कैंडिडेट ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.