रामपुर: मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय के बाहर रिश्वत लेने का धंधा खुलेआम चल रहा है. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर मेडिकल बनाने के नाम पर स्वास्थ्य विभाग के उनसे खुलेआम एक से दो हजार की रिश्वत ले रहे हैं. बड़ी बात यह है कि यह सब कुछ मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुबोध कुमार शर्मा के कार्यालय से थोड़ी दूर पर ही हो रहा है. रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल वायरल होने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कार्रवाई बात कहते हुए मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी है.
हो रही थी हजारों की वसूली
अगर रिश्वत लेने का यह वीडियो वायरल नहीं होता तो हजारों रुपए रिश्वत के नाम पर टीचरों से स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारियों ने वसूल कर लिए होते. बरहाल इस मामले पर अब टीम गठित की गई है. अब ये टीम क्या जांच करती है, यह जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा. मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुबोध कुमार शर्मा ने इस मामले में दो संविदा कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है.
दोषियों को नौकरी से निकाला
इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुबोध कुमार शर्मा ने कहा कि मुझे इस मामले में जानकारी मिली है कि, जो नए टीचर अप्वॉइंट हुए हैं उनसे हजार-हजार या 500 रुपये लिए गए हैं. मुझे वीडियो दिखाया गया था. वीडियो में मेरे दो कर्मचारी थे. आउटसोर्सिंग वाले उन दोनों कर्मचारियों को तत्काल नौकरी से निकाल दिया गया है.