रामपुर : स्वार विधानसभा सीट पर उप चुनाव होना है. रविवार को इलाके के बिजार खाता गांव में एनडीए गठबंधन अपना दल एस के प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी के समर्थन में एक जनसभा का आयोजन किया गया. इसमें कैबिनेट मंत्री और अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने प्रत्याशी के लिए लोगों से सहयोग मांगा. कहा कि प्रत्याशी को जीत मिली तो स्वार के लोगों को सरकार की हर योजना का लाभ दिलाया जाएगा.
जनसभा के बाद कैबिनेट मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मीडिया से भी बातचीत की. कहा कि स्वार विधानसभा सीट से अपना दल, भारतीय जनता पार्टी और निषाद पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी चुनाव मैदान में हैं. वह यहां के स्थानीय नेता हैं, लंबे समय से लोगों से जुड़े हुए हैं. जनता में बहुत उत्साह है. हमें पूरा विश्वास है 10 मई को लोग शफीक अहमद अंसारी को भारी मतों से जीत दिलाकर उत्तर प्रदेश की विधानसभा में पहुंचाएंगे.
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि स्वार की जनता को विश्वास दिलाती हूं कि शफीक अहमद अपना दल के विधायक बनने जा रहे हैं. देश की और उत्तर प्रदेश की जो भी योजनाएं हैं, उसका लाभ इलाके के लोगों को दिलाया जाएगा. स्वार सीट पर आजम खान क्या कोई चुनौती हैं, इस सवाल पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि इस सीट पर अब कोई चुनौती नहीं है. जनता ने मन बना लिया है. शफीक अहमद हमारे गठबंधन के पहले मुस्लिम विधायक बनने जा रहे हैं. वह नगर पालिका के चेयरमैन और ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं.
आजम खान के बयान कि मेरा वोट देने का अधिकार खत्म हुआ है, मांगने का नहीं. इस पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि वोट मांगने के लिए कोई किसी को नहीं रोक रहा है लेकिन सवाल यह है कि वोट मिल रहा है या नहीं. जनसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, राज्य मंत्री जेपीएस राठौर, बलदेव सिंह औलख, जसवंत सिंह सैनी सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : स्वार विधानसभा सीट उपचुनावः अपना दल प्रत्याशी ने कहा- अब्दुल्ला आजम हो चुके हैं रिटायर