रामपुरः भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने गृह जनपद रामपुर पहुंचे थे. दौरे के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को उन्होंने ताशका मोहल्ले में एक प्याऊ का उद्घाटन किया. इसके बाद मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने सदन में राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी पर करारा तंज कसा. मुख्तार अब्बास नकवी ने राहुल गांधी को मवाली तक कह डाला.
इसके साथ ही लखनऊ में चल रहे ग्लोबल इन्वेस्टर समिट पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी. इसके बाद बागेश्वर धाम संचालक धीरेंद्र शास्त्री द्वारा भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के सवाल पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा देश तो हिंदू राष्ट्र ही है, जो हिंदुस्तान का है वह हिंदू है. साथ ही पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा तर्कों की कंगाली ने राहुल गांधी को कुतर्कों का मवाली बना दिया है.
लखनऊ में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि 'यह एक बहुत बड़ा इवेंट है. सीएम योगी आदित्यनाथ को मैं बधाई दूंगा कि उन्होंने पूरे देश और पूरी दुनिया के जो इन्वेस्टर्स हैं उनको उत्तर प्रदेश में इन्वेस्ट करने के लिए आमंत्रित किया है. यह काम तो बहुत पहले होना चाहिए था.
कई सरकारें रहीं, कांग्रेस की सरकार रही, समाजवादी पार्टी की सरकार रही, बहुजन समाज पार्टी की सरकार रही, कभी उत्तर प्रदेश के विकास और उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टमेंट के लिए पूरी दुनिया और देश के लोगों को इतने सम्मान के साथ विश्वास के साथ आमंत्रित नहीं किया गया है. यह बहुत बेहतरीन उत्तर प्रदेश के लिए अवसर है. इन्वेस्टर्स समिट न केवल उत्तर प्रदेश, बल्कि पूरे देश को इसका फायदा होगा. इन्वेस्टर समिट से 2024 में सरकार को फायदा होने के सवाल पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा इससे कोई फायदा नहीं है.
बागेश्वर धाम संचालक धीरेंद्र शास्त्री द्वारा भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के सवाल पर मुख्तार अब्बास नकवी बोले देश तो हिंदू राष्ट्र है ही. उन्होंने कहा अल्लामा इकबाल ने क्या कहा था "हिंदी हैं हम हिंदुस्तान वतन है हमारा" तो जो हिंदुस्तान का है वह हिंदी है और हिंदू है'.
पढ़ेंः Former Cabinet Minister Mukhtar Abbas का कांग्रेस पर निशाना, कहा ये...