रामपुरः स्वार तहसील क्षेत्र में एक भाजपा नेता का ऑडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. भाजपा नेता हर प्रधान से उसकी हर ग्राम पंचायत के लिए दर 10 हजार रुपये की मांग कर रहा है. यह नेता एक ग्राम प्रधान कैलाश बाबू से फोन पर बात कर रहा है और उसके जरिए और प्रधानों से भी पैसों की डिमांड करने को कह रहा है. जब भाजपा नेता का यह ऑडियो वायरल हुआ, तब उसने जिस प्रधान से फोन पर बात की थी, उसको फोन करके धमकाया. इसमें भाजपा नेता लक्ष्मीकांत सैनी ग्राम प्रधान को जेल भेजने की धमकी दे रहा है और कहता है कि कौन अब तुम्हें बचाएगा?
भाजपा नेता लक्ष्मीकांत सैनी के वायरल ऑडियो में उन्होंने क्या बात की और किस तरह से प्रधानों को धमकाया है. दरअसल, लक्ष्मीकांत सैनी एक ग्राम प्रधान कैलाश बाबू से फोन पर बात कर रहा है. प्रधान कैलाश भाजपा नेता लक्ष्मीकांत सैनी को राम-राम करता है, उसके बाद भाजपा नेता लक्ष्मीकांत सैनी प्रधान कैलाश से कहता है कि यह लोग क्या चाह रहे हैं. उधर से प्रधान कैलाश बाबू ने कहा कि 2 प्रधान तो घर पर नहीं थे और केशव नगली के प्रधान से मेरी बात हुई तो उसने कहा कि मैं तो लक्ष्मीकांत सैनी को जानता भी नहीं हूं.
10 नहीं तो 5 हजार देने की बात
कैलाश बाबू ने बताया कि उसकी कई प्रधानों से बात हुई. सभी का कहना है कि वह 10 हजार नहीं दे पाएंगे. वे लोग 2 हजार रुपये दने की बात कह रहे हैं. इस पर भाजपा नेता लक्ष्मीकांत सैनी ने कहा कि इन लोगों से सुबह फाइनल बात कर लो और उसके बाद अब मैं कुछ करूंगा तो यह लोग चीखें छोड़ेंगे. उसके बाद भाजपा नेता ने कहा कि अगर यह लोग 10 हजार नहीं दे रहे हैं तो इनसे क्लियर-कट कह दो कि 5 हजार दे दें.
ऑडियो वायरल होने के बाद ग्राम प्रधान को धमकी
वहीं लक्ष्मीकांत का ऑडियो वायरल होने के बाद उसने जिस प्रधान कैलाश बाबू से बात की थी उस प्रधान को भी धमकाया. भाजपा नेता ने कहा कि तुमने ऑडियो वायरल किया है. मैं तुझे भी देख लूंगा.
कार्रवाई करने की मांग
सुविधा शुल्क मांगने का ऑडियो वायरल होने के बाद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शफीक अहमद अंसारी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर ग्राम प्रधानों का उत्पीड़न और शोषण करने वाले भाजपा नेता के खिलाफ जांच कराकर कार्रवाई अमल में लाये जाने की मांग की है.