ETV Bharat / state
रामपुर: आजम खां पर जमकर बरसे भाजपा नेता - bjp leader bharat bhushan gupta
उत्तर प्रदेश के रामपुर में भाजपा नेता भारत भूषण गुप्ता ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान वह सपा सांसद आजम खां पर जमकर बरसे.
आजम खान पर जमकर बरसे भाजपा नेता
By
Published : Nov 4, 2019, 8:35 AM IST
रामपुर: जिले के होटल रंगोली मंडप में भाजपा नेता भारत भूषण गुप्ता ने उपचुनान में सपा सांसद आजम खां की पत्नी तजीन फातिमा से हारने के बाद जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान जहां उन्होंने लोगों का धन्यवाद किया. वहीं आजम खां पर जमकर बरसे.
आजम खान पर जमकर बरसे भाजपा नेता. भारत भूषण गुप्ता ने आजम खां पर बरसते हुए कहा कि पहले उन्होंने आपके प्यार का नाजायज सहारा लेकर अपने कम उम्र के बेटे का फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर उसे विधायक बना दिया और पत्नी को राज्यसभा का सांसद बना दिया. परिवारवाद के मामले में तो आजम खां ने मुलायम सिंह को भी पीछे छोड़ दिया है. अपनी गरीबी में जिन गरीबों के साथ आजम ने अपना सफर शुरू किया था. वह गरीब आज भी वहीं खड़ा हैऔर वह खुद खरबों के मालिक हैं.
यह भी पढ़ें: नहीं थम रहीं आजम खां की मुश्किलें, जौहर यूनिवर्सिटी को जमीन मामले में मिला नोटिस
वहीं, उन्होंने कहा कि आजम खां का कहना है कि अब्दुल्लाह मुझे तुम्हारी वजह से ज्यादा भुगतना पड़ रहा है, लेकिन हमारे लिए सब भाई हैं. मुझे रात में ख्वाब आता है. अगले इलेक्शन में मेरी जीत होगी. मुसलमान और हिन्दू मुझे वोट देंगे. मेरा जो ख्वाब है वह सच होगा.
रामपुर: जिले के होटल रंगोली मंडप में भाजपा नेता भारत भूषण गुप्ता ने उपचुनान में सपा सांसद आजम खां की पत्नी तजीन फातिमा से हारने के बाद जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान जहां उन्होंने लोगों का धन्यवाद किया. वहीं आजम खां पर जमकर बरसे.
आजम खान पर जमकर बरसे भाजपा नेता. भारत भूषण गुप्ता ने आजम खां पर बरसते हुए कहा कि पहले उन्होंने आपके प्यार का नाजायज सहारा लेकर अपने कम उम्र के बेटे का फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर उसे विधायक बना दिया और पत्नी को राज्यसभा का सांसद बना दिया. परिवारवाद के मामले में तो आजम खां ने मुलायम सिंह को भी पीछे छोड़ दिया है. अपनी गरीबी में जिन गरीबों के साथ आजम ने अपना सफर शुरू किया था. वह गरीब आज भी वहीं खड़ा हैऔर वह खुद खरबों के मालिक हैं.
यह भी पढ़ें: नहीं थम रहीं आजम खां की मुश्किलें, जौहर यूनिवर्सिटी को जमीन मामले में मिला नोटिस
वहीं, उन्होंने कहा कि आजम खां का कहना है कि अब्दुल्लाह मुझे तुम्हारी वजह से ज्यादा भुगतना पड़ रहा है, लेकिन हमारे लिए सब भाई हैं. मुझे रात में ख्वाब आता है. अगले इलेक्शन में मेरी जीत होगी. मुसलमान और हिन्दू मुझे वोट देंगे. मेरा जो ख्वाब है वह सच होगा.
Intro:Rampur up
स्लग भाजपा प्रत्याशी ने की हार के बाद शुक्रिया की जनसभा
एंकर भाजपा प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता ने उपचुनाव में हारने के बाद की एक जनसभा और सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया आपने अब तक देखा होगा कि जो प्रत्याशी चुनाव में जीतता है वही शुक्रिया अदा का जलसा करता है, लेकिन यह पहली बार हुआ है ,,,कि हारने के बाद किसी प्रत्याशी ने जनसभा कर लोगों का शुक्रिया किया है,,,ये बात अपने आप में एक अनूठी मिसाल है,, बरहाल शुक्रिया के जलसे में भाजपा प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता आजम खान पर जमकर बरसे और उनको काफी खरी खोटी सुनाई,,
Body:
वियो रामपुर में आज होटल रंगोली मंडप में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया यह जनसभा भाजपा प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता ने आजम खान की पत्नी तजीम फातमा से हारने के बाद की इस जनसभा के करने का मकसद उन्हें लोगों का शुक्रिया करना था इस जनसभा में काफी तादाद में सभी धर्मों के लोग मौजूद थे इस जनसभा में राज्यमंत्री बलदेव सिंह ओलख सहित भाजपा के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे,,, खासकर मुस्लिम समुदाय के लोग काफी तादाद में जमा थे,,,
अपनी स्पीच के दौरान भाजपा प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता ने कहा आपने 9 बार और 10 बार जिस को विधायक बना दिया ,,,सांसद बना दिया,, तुम्हारी मोहब्बत का नाजायज सहारा लेकर उन्होंने उन्होंने अपने कम उम्र के बेटे को फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर विधायक बना दिया,,, और घरवाली को राज्यसभा का सांसद बना दिया ,,भारत भूषण ने कहा परिवारवाद के मामले में तो आज़म खान ने मुलायम सिंह को भी पीछे छोड़ दिया,,,, जिन गरीबों के साथ इन्होंने सफर शुरू किया,,, गरीब आज वही खड़ा है और यह खरबों के मालिक हैं,, भारत भूषण ने कहा आजम खान ने कहा अब्दुल्लाह मुझे तुम्हारी वजह से ज्यादा भुगतना पड़ रहा है,,, भारत भूषण ने कहा सब हमारे भाई हैं ,,,आपने तवारीख लिख दी,,, आपने हिस्ट्री लिख दी,, और मैं आपकी बात कहना चाहता हूं मुझे रात में ख्वाब आता है,,, मुझे अगले इलेक्शन में मुसलमान बराबर कर देंगे उनके,, और हिंदू जितने वोट देंगे वह जीत में होंगे,,,,में आपसे कहना चाहता हूं मुझे जो ख्वाब आता है वह सच होता है,,,,Conclusion:
बाइट भारत भूषण गुप्ता भाजपा प्रत्याशी
विसुअल
Reporter Azam khan 8218676978,,,8791987181