रामपुरः शाहबाद तहसील में ग्राम न्यायालय बनने की खबर से जिला न्यायलय के वकील परेशान हैं. मंगलवार को जिला बार एसोसिएशन के कहने पर वकीलों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की. बार एसोसिएशन का मानना है कि शाहबाद में ग्राम न्यायालय बनने से जिला न्यायालय के वकीलों का काम छिन जाएगा.
इसे भी पढ़ेंः- रामपुर: आजम खां के होटल से जुर्माना वसूलेगा सिंचाई विभाग
जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
बार एसोसिएशन रामपुर के महासचिव सतनाम सिंह मट्टू ने बताया कि 8 अगस्त को एक समाचार पत्र में खबर छपी थी कि शाहबाद में सीजीएम और कुछ अधिकारी गए और उन्होंने कुछ जगह चिन्हित की जहां ग्राम न्यायालय बनेगा. बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश इसके विरोध में दो दिन विरोध प्रदर्शन भी कर चुका है. हम प्रदर्शन कर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दे रहे हैं.