रामपुरः समाजवादी समर्थक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट अजीम इकबाल खान ने भी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने कहा जिस तरह से देश के गृह राज्य मंत्री के बेटे ने किसानों को कुचल कर मौत के घाट उतारा तो उनका इस्तीफा देना लाजिम है. अजीम इकबाल ने कहा कि भाजपा गुंडों की सरकार है और देश के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री गुंडागर्दी कर रहे हैं.
अजीम इकबाल खान ने कहा कि लखीमपुर खीरी में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे द्वारा गाड़ियों के काफिले से कुचलकर कई किसानों को मौत के घाट उतारने पर पूरा विपक्ष एक हो गया है, लेकिन सरकार चुप है. सरकार इतना सब कुछ होने के बाद भी गृह राज्य मंत्री के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करना नहीं चाह रही है और मोदीजी की आंखें बंद हो गई हैं.
इसे भी पढ़ें-रामपुर में बोले योगी के मंत्री जसवंत सैनी, अब गुंडे मुर्गा बन पहुंचते हैं थाने
अजीम इकबाल खान ने कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी लखीमपुर में पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं. पत्रकार उनसे सवाल करते हैं तो भी गुंडागर्दी करते हैं. इसके बाद भी मोदी सरकार चुप्पी साधे हुए है, इससे साबित होता है कि भाजपा सरकार गुंडों को संरक्षण देने का काम कर रही है. अजीम इकबाल ने कहा कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.