रामपुरः उपचुनाव में पहली बार आजम खान (Azam Khan) बिना शोर-शराबे के गुपचुप गली-गली प्रचार (silence conveying) करते नजर आ रहे हैं. वह एक-एक शख्स से मिल रहे हैं. रूठों को वह गले लगाकर मना रहे हैं. आजम खान का ऐसा प्रचार देखकर हर कोई हैरत में है.
दरअसल, कोर्ट ने आजम खान को एक मामले में तीन साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद उनकी विधायकी रद हो गई थी. रामपुर की सीट रिक्त होने पर उपचुनाव घोषित हो गए. आजम खान का नाम वोटर लिस्ट से भी काट दिया गया. सपा प्रत्याशी आसिम राजा के साथ आजम खान गुपचुप गली-गली प्रचार कर रहे हैं.
आजम खान से नाराज होकर कई लोग बीजेपी में शामिल हो गए थे तो वहीं कई लोग घर पर बैठ गए थे. आजम अब ऐसे लोगों को मनाने में जुटे हुए हैं. वह एक-एक शख्स से मिल रहे हैं. उनका प्रचार का यह अंदाज पहली बार रामपुर के लोग देख रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः आने वाली पीढ़ियां खून के आंसू रोएंगी, जानिए आजम खान ने ऐसा क्यों कहा