ETV Bharat / state

सीतापुर जेल में ही रहेंगे आजम खां - azam khan in sitapur jail

रामपुर से सांसद आजम खां सीतापुर जेल में ही रहेंगे. यह फैसला जेल शिफ्टिंग के मामले में एडीजे कोर्ट ने सुनाया है. वहीं तंजीन फातिमा के जेल शिफ्टिंग पर कोर्ट ने कहा कि प्रशासन निर्णय ले सकता है.

आजम खान
आजम खान
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 6:09 PM IST

रामपुरः सपा सांसद आजम खां की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. रामपुर की एडीजे 9 कोर्ट ने जेल शिफ्टिंग पर अपना फैसला सुनाया. आजम खां और अब्दुल्लाह आजम सीतापुर जेल में ही रहेंगे. वहीं तंजीन फातिमा की जेल शिफ्टिंग पर प्रशासन निर्णय ले सकता है.

जानकारी देते सरकारी वकील राम अवतार सैनी.

सरकारी वकील राम अवतार सैनी ने बताया कि एडीजे 9 में तंजीन फातिमा, अब्दुल्लाह आजम और आजम खां की क्वालिटी बार मामले में जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी. इस मामले में आज सुनवाई नहीं हो सकी. अब जमानत के मामले में गुरुवार को सुनवाई होगी.

इसके अलावा रामपुर जेल से शिफ्ट करने के मामले में आजम खां के वकील द्वारा आपत्ति लगाई गई थी. बहस के बाद कोर्ट ने उनकी आपत्ति को खारिज कर दिया. इस आदेश के बाद आजम खां, अब्दुल्लाह आजम को वहीं रखने का निर्णय दिया है. तंजीन फातिमा के बारे में निर्णय प्रशासन पर छोड़ा है.

सरकारी वकील राम अवतार सैनी ने बताया कि गुरुवार को भी कुछ मामले लगे हैं, लेकिन आजम खां के पेश होने की तारीख 13 मार्च है. शत्रु संपत्ति के मामले में भी जमानत याचिका लगाई गई है, जिसकी 7 मार्च को सुनवाई होनी है.

रामपुरः सपा सांसद आजम खां की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. रामपुर की एडीजे 9 कोर्ट ने जेल शिफ्टिंग पर अपना फैसला सुनाया. आजम खां और अब्दुल्लाह आजम सीतापुर जेल में ही रहेंगे. वहीं तंजीन फातिमा की जेल शिफ्टिंग पर प्रशासन निर्णय ले सकता है.

जानकारी देते सरकारी वकील राम अवतार सैनी.

सरकारी वकील राम अवतार सैनी ने बताया कि एडीजे 9 में तंजीन फातिमा, अब्दुल्लाह आजम और आजम खां की क्वालिटी बार मामले में जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी. इस मामले में आज सुनवाई नहीं हो सकी. अब जमानत के मामले में गुरुवार को सुनवाई होगी.

इसके अलावा रामपुर जेल से शिफ्ट करने के मामले में आजम खां के वकील द्वारा आपत्ति लगाई गई थी. बहस के बाद कोर्ट ने उनकी आपत्ति को खारिज कर दिया. इस आदेश के बाद आजम खां, अब्दुल्लाह आजम को वहीं रखने का निर्णय दिया है. तंजीन फातिमा के बारे में निर्णय प्रशासन पर छोड़ा है.

सरकारी वकील राम अवतार सैनी ने बताया कि गुरुवार को भी कुछ मामले लगे हैं, लेकिन आजम खां के पेश होने की तारीख 13 मार्च है. शत्रु संपत्ति के मामले में भी जमानत याचिका लगाई गई है, जिसकी 7 मार्च को सुनवाई होनी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.