रामपुरः लखनऊ की कोर्ट में गैंगस्टर जीवा की दिनदहाड़े हत्या के बाद रामपुर की कोर्ट में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. शुक्रवार को कोर्ट में दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में पेशी पर पहुंचे सपा नेता आजम खान ने पुलिस को देखते ही तंज कसा. उन्होंने कहा कि आप लोग ही तो मरवाते हैं. इस पर वहां मौजूद इंस्पेक्टर ने जवाब दिया कि अरे हम कैसे मरवा देंगे.
लखनऊ कोर्ट में संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या के बाद रामपुर कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई. आज कोर्ट में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात थे. हर आने-जाने वाले की चेकिंग हो रही थी. सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में पेशी थी. आजम खान जब कोर्ट जा रहे थे तब उन्होंने शहर कोतवाली के थाना अध्यक्ष गजेंद्र त्यागी को देखकर कहा कि आप ही लोग मरवाते हैं. इस पर कोतवाली के थानाध्यक्ष गजेंद्र त्यागी ने कहा अरे हम कैसे मरवा देंगे. वहीं आजम खान कोर्ट में दाखिल हो गए. आजम खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जिला जज और एसपी ने बढ़ाई कोर्ट की सुरक्षा
जीवा हत्याकांड के चलते रामपुर कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सुरक्षा का जायजा लेने शुक्रवार को जिला जज अचल सचदेवा और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला और एडीएम सिटी मजिस्ट्रेट कचहरी पहुंचे. तय हुआ कि वकीलों के आईकार्ड बनेंगे. इसमें चिप लगी होगी. कार्ड स्कैन करने पर ही वकील कोर्ट में दाखिल हो सकेंगे. अनावश्यक व्यक्ति कोर्ट में प्रवेश नहीं कर सकेगा. कहा कि रामपुर कोर्ट में आजम खान, जयाप्रदा, जितेंद्र त्यागी के केस चल रहे हैं. ऐसे में कोर्ट की सुरक्षा कड़ी रखी जाएगी. रामपुर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने कहा कि कुछ घटनाएं होती हैं जिनसे सबक सीखा जाता है. उन्होंने कहा कि आज कोर्ट की सुरक्षा परखी है. तय हुआ है कि यदि फालतू आदमी कचहरी में दिखा तो कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः दबाव देकर कराई गई थी आजम खान के खिलाफ FIR? सरकारी अधिवक्ता ने कही ये बात