ETV Bharat / state

आजम खां समर्थकों का अखिलेश यादव के खिलाफ फूटा गुस्सा, जानें क्या है मामला

आजम खान समर्थकों का अखिलेश यादव के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा. सीतापुर जेल में बंद आजम खान पर अखिलेश यादव ने चुप्पी साध रखी है. इससे कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी हैं.

अखिलेश यादव के ख़िलाफ़ खोला मोर्चा
अखिलेश यादव के ख़िलाफ़ खोला मोर्चा
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 12:21 PM IST

रामपुर: समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय दारुल आवाम पर बैठक आयोजित की गई. इसमें जिले भर के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी मौजूद रहे. आजम खां समर्थकों ने अखिलेश यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं. सीतापुर जेल में बंद आजम खां पर अखिलेश यादव ने चुप्पी साध रखी है. इसको लेकर कार्यकर्ताओं में आक्रोश है.

बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल और संचालन नगर अध्यक्ष आसिम राजा ने किया. दो साल से ज्यादा समय से आजम खां सीतापुर जेल में बंद हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खामोश बैठे हुए हैं. नाराज आजम समर्थकों ने रोष दिखाते हुए अखिलेश यादव को कटघरे में खड़ा कर दिया है.

अखिलेश यादव के ख़िलाफ़ खोला मोर्चा

CM योगी ने सुनी जनता की फरियाद, कहा- किसी के इलाज में नहीं आएगी पैसे की बाधा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

आजम खां के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खान शानू ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने आजम खां के समाजवादी पार्टी बनने और अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने तक के एहसान गिनाए. उसके बाद भी अखिलेश यादव ने आजम खां को नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाया. आजम के मीडिया प्रभारी ने कहा कि भाजपा से उनकी क्या दुश्मनी है.

सपा के कद्दावर नेता फसाहत अली शानू ने कहा कि भाजपा उनसे प्यार करती है. वह भी भारतीय जनता पार्टी से प्यार करते हैं. वहीं, दूसरी तरफ नेता फसाहत अली ने अखिलेश यादव पर आरोपों की बौछार कर दी. आजम खां के जेल में रहने पर कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

रामपुर: समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय दारुल आवाम पर बैठक आयोजित की गई. इसमें जिले भर के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी मौजूद रहे. आजम खां समर्थकों ने अखिलेश यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं. सीतापुर जेल में बंद आजम खां पर अखिलेश यादव ने चुप्पी साध रखी है. इसको लेकर कार्यकर्ताओं में आक्रोश है.

बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल और संचालन नगर अध्यक्ष आसिम राजा ने किया. दो साल से ज्यादा समय से आजम खां सीतापुर जेल में बंद हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खामोश बैठे हुए हैं. नाराज आजम समर्थकों ने रोष दिखाते हुए अखिलेश यादव को कटघरे में खड़ा कर दिया है.

अखिलेश यादव के ख़िलाफ़ खोला मोर्चा

CM योगी ने सुनी जनता की फरियाद, कहा- किसी के इलाज में नहीं आएगी पैसे की बाधा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

आजम खां के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खान शानू ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने आजम खां के समाजवादी पार्टी बनने और अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने तक के एहसान गिनाए. उसके बाद भी अखिलेश यादव ने आजम खां को नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाया. आजम के मीडिया प्रभारी ने कहा कि भाजपा से उनकी क्या दुश्मनी है.

सपा के कद्दावर नेता फसाहत अली शानू ने कहा कि भाजपा उनसे प्यार करती है. वह भी भारतीय जनता पार्टी से प्यार करते हैं. वहीं, दूसरी तरफ नेता फसाहत अली ने अखिलेश यादव पर आरोपों की बौछार कर दी. आजम खां के जेल में रहने पर कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.