रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव आजम खान के पूर्व विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम खान के करीबी दोस्त अनवार हुसैन पर शहर कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी. उसी कार्रवाई को लेकर पुलिस ने अनवार हुसैन की अवैध तरीके से अर्जित की गई 20 लाख रुपए की फोर्ड एंडेवर कार को कुर्क किया है.
अनवार हुसैन अब्दुल्लाह आजम खान के बहुत करीबी दोस्त हैं और पिछले दिनों इनका एक जुआ खेलते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था. इसके अलावा नगर पालिका की सफाई मशीन को भी अनवार की निशानदेही पर ही आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी से बरामद किया गया था. इस सबको देखते हुए रामपुर पुलिस ने अनवार हुसैन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी.
अनवार की अब्दुल्ला आजम से बहुत ही गहरी और करीबी दोस्ती है. सपा सरकार में इन लोगों ने काफी विकास कार्य किया. उसके अलावा कुछ गलत कार्यों में भी आजम खान और अब्दुल्ला आजम खान का साथ दिया, जिसको लेकर अनवार सुर्खियों में आए और अब पुलिस का शिकंजा इन पर कसता जा रहा है. अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कोतवाली रामपुर पुलिस द्वारा अनवार हुसैन के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है.
उसके द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति जो एंडेवर कार है, जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपए है, उसको कुर्क किया गया है. उस कार को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया है. अनवार के खिलाफ जुआ अधिनियम और लोक संपत्ति निवारण अधिनियम के मुकदमे थे. उसी के आधार पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई.