रामपुरः सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने कहा है कि सीतापुर जेल में उन्हें धमकी मिली है. जेल में एक दारोगा उनसे मिला था, उसने कहा था कि जब यहां से आप जमानत पर रामपुर जाएं तो कोशिश करके अंडरग्राउंड रहिएगा, एनकाउंटर हो सकता है. उनके इस बयान की चर्चा हो रही है.
उन्होंने कहा कि देखिए, मैंने 40 साल सोने और चांदी के कंगन हासिल करने के लिए नहीं बिताए हैं, मेरे पास कोई बंगला नहीं है. जब ईडी वाले जांच के लिए जेल में 5 दिन आए और उन्होंने मुझसे पूछा कि विदेश में कहां-कहां आप की प्रॉपर्टीज है, कहां-कहां बैंक खाते हैं तो मैंने उनसे सिर्फ इतना कहा कि मुझे आपके सवाल पर गुस्सा नहीं आ रहा है बल्कि इस बात पर शर्म आ रही है कि मैं कहां पैदा हो गया?
हम लोग इसमें पैसा देते हैं, सैलरी नहीं लेते हैं. खाना और नाश्ता भी घर से जाता है. जब दारोगा जी हमारा बयान लेने के लिए जेल में आए तो उन्होंने बहुत तारीफ की थी. कहा था कि आपने बड़ा अच्छा शहर बनाया है. यूनिवर्सिटी बड़ी अच्छी बनाई है. उन्होंने हमदर्दी जाहिर की और यह भी कहा कि आप जब रामपुर जमानत पर आएं तो कोशिश करिएगा कि अंडरग्राउंड रहें. आप पर इतने मुकदमे हैं कि आपका एनकाउंटर भी हो सकता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप