ETV Bharat / state

मेरी हत्या कराने की भूमिका तैयार कर रहा है रामपुर प्रशासन : आजम खान

रामपुर में सपा नेता आजम खान ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मैंने कमिश्नर को पत्र लिख अपने हथियार बेंचने की परमीशन मांगी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन मुझे मारने की योजना बना रहा है.

जानकारी देते सपा नेता आजम खान.
author img

By

Published : May 14, 2019, 7:07 PM IST

रामपुर : गठबंधन से सपा प्रत्याशी आजम खान ने मंगलवार को अपने कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने बताया कि मैंने अपने सारे हथियार बेचने की परमीशन के लिए कमिश्नर को पत्र लिखा है और जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिला प्रशासन मेरी हत्या कराने की भूमिका तैयार कर रहा है.

जानकारी देते सपा नेता आजम खान.

हथियार बेचने की मांगी परमीशन

  • सपा नेता आजम खान ने कहा कि मैं मुरादाबाद मंडल कमिश्नर को ये पत्र देने जा रहा हूं कि मुझे मेरे सारे परिवार के हथियार बेचने की परमीशन दी जाये.
  • जिसमें मै, मेरी पत्नी और मेरे बेटे अब्दुल्ला के हथियार शामिल हैं.
  • आजम खान ने कहा ऐसे हथियारों को दुकान पर रखकर जंग चढ़ाने से क्या फायदा जो खुद मेरी मौत का कारण बन जाये.
  • आजम खान ने कहा मैं बिल्कुल निहत्ता होना चाहता हूं और सरकार से ये कहना चाहता हूं कि विधायक की हैसियत से मुझे जो गनर दिया गया है उसे भी वे वापिस ले लें.

'मेरा खुला इल्ज़ाम है ये मेरी हत्या करने, चुनाव के दिन लूट करने और भाजपा उम्मीदवार को जिताने के लिए कोई भी अनर्थ, कोई भी पाप 23 तारीख को किया जा सकता है. एडीएम साहब ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख कर अपनी सुरक्षा मांगी है, और कहा है उनको मुझ से जान का खतरा है और उनके आवास के आसपास कुछ संदिग्ध लोग देखे गए हैं. इसको बहुत गंभीरता से लेना चाहिए और ये पेश बन्दी है अधिकारियी की मुझे मारने की'.
-आजम खान, सपा नेता

रामपुर : गठबंधन से सपा प्रत्याशी आजम खान ने मंगलवार को अपने कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने बताया कि मैंने अपने सारे हथियार बेचने की परमीशन के लिए कमिश्नर को पत्र लिखा है और जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिला प्रशासन मेरी हत्या कराने की भूमिका तैयार कर रहा है.

जानकारी देते सपा नेता आजम खान.

हथियार बेचने की मांगी परमीशन

  • सपा नेता आजम खान ने कहा कि मैं मुरादाबाद मंडल कमिश्नर को ये पत्र देने जा रहा हूं कि मुझे मेरे सारे परिवार के हथियार बेचने की परमीशन दी जाये.
  • जिसमें मै, मेरी पत्नी और मेरे बेटे अब्दुल्ला के हथियार शामिल हैं.
  • आजम खान ने कहा ऐसे हथियारों को दुकान पर रखकर जंग चढ़ाने से क्या फायदा जो खुद मेरी मौत का कारण बन जाये.
  • आजम खान ने कहा मैं बिल्कुल निहत्ता होना चाहता हूं और सरकार से ये कहना चाहता हूं कि विधायक की हैसियत से मुझे जो गनर दिया गया है उसे भी वे वापिस ले लें.

'मेरा खुला इल्ज़ाम है ये मेरी हत्या करने, चुनाव के दिन लूट करने और भाजपा उम्मीदवार को जिताने के लिए कोई भी अनर्थ, कोई भी पाप 23 तारीख को किया जा सकता है. एडीएम साहब ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख कर अपनी सुरक्षा मांगी है, और कहा है उनको मुझ से जान का खतरा है और उनके आवास के आसपास कुछ संदिग्ध लोग देखे गए हैं. इसको बहुत गंभीरता से लेना चाहिए और ये पेश बन्दी है अधिकारियी की मुझे मारने की'.
-आजम खान, सपा नेता

Intro:Rampur up
Reporter Azam Khan 8218676978,,,8791987181
स्लग आज़म खान ने अपने हत्यार बेचने की माँगी परमीशन

एंकर गठबन्धन सपा प्रतियाशी आज़म खान ने आज अपने कार्यलय पर एक प्रेस वार्ता की और फिर ज़िला प्रशासन के ख़िलाफ़ ज़हर उगला उन्होंने अपने सारे हत्यार बेचने की परमीशन के लिए कमिश्नर को पत्र लिखा है और ज़िला प्रधासन पर भी कई गम्भीर आरोप लगाये उन्होंने कहा ज़िला प्रशासन उनकी हत्या कराने की भूमिका तैयार कर रहा है


Body:वियो 1 सपा नेता आज़म खान ने कहा में मीडिया के माध्यम से ये सूचना देना चाहता हूँ और मुरादाबाद मंडल कमिश्नर को ये पत्र देने जा रहा हूँ के मुझे मेरे सारे परिवार के हत्यार बेचने की परमीशन दी जाये जिस में मेरे और मेरी पत्नी और मेरे बेटे अब्दुल्ला के हत्यार शामिल है आज़म खान ने कहा ऐसे हत्यारो को दुकान पर रख कर जंक चढ़ाने से क्या फायदा जो खुद हत्यार मेरी मौत का कारण बन जाये आज़म खान ने कहा में बिल्कुल निहट्टा होना चाहता हूँ और सरकार से ये कहना चाहता हूँ मुझे जो विधायक की हैसियत जी मुझे गनर दिया गया है उसे भी वे वापिस लेले आज़म खान ने कहा इन अधिकारियों पर मेरा खुला इल्ज़ाम है ये मेरी हत्या करने चुनाव के दिन लूट करने और भाजपा उम्मीदवार जिताने के लिए कोई भी अनर्थ कोई भी पाप 23 तारीख को किया जा सकता है

वियो 2 आज़म खान ने कहा दिग्विजय सिंह अपना वोट इस लिए नही डाल सके वे हर पोलिंग बूथ पर गये उन्हें ये समय नही मिला जो वे अपना वोट डाल पाते आज़म खान ने अपने आप को अभागा कहा और कहा में मतदान वाले दिन अपनी लोकसभा में किसी भी एक बूथ पर नही गया सिर्फ 5 बजे जे करीब अपने लोगो के साथ अपने बूथ पर अपना वोट डालने गया अगर में पहले जाता तो में भी मारा जाता और मेरे साथ बेगुनाह लोग भी मारे जाते

वियो 3 वही आज़म खान ने अपर जिलाधिकारी पर भी निशाना साधा कहा एडीएम साहब ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख कर अपनी सुरक्षा मांगी है और कहा है उनको मुझ से जान का खतरा है और उनके आवास के आसपास कुछ संदिग्ध लोग देखे गए है इस पर आज़म खान ने कहा इसको बहुत गम्भीरता लेना चाहिए और ये पेश बन्दी है अधिकारियी की मुझे मारने की


Conclusion:बरहाल आज़म खान और ज़िला प्रशासन की ये टक्कर चुनाव से काफी बढ़ गयी है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.