ETV Bharat / state

सपा नेता आजम खान ने इस मामले में कोर्ट में दर्ज कराया बयान

रामपुर कोर्ट में आजम खान ने पहुंच कर अपने बयान दर्ज कराए. 2019 में आजम खान के पड़ोसी ने जमीन विवाद में मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें आजम खान के दोनों बेटे और भाई भी आरोपी हैं.

बयान दर्ज कराने कोर्ट पहुंचे आजम खान
बयान दर्ज कराने कोर्ट पहुंचे आजम खान
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 8:06 PM IST

बयान दर्ज कराने कोर्ट पहुंचे आजम खान

रामपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान मंगलवार को एमपी एमएलए कोर्ट पहुंचे. आजम खान के पड़ोसी द्वारा जमीन विवाद को लेकर 2019 में केस दर्ज कराया था. इस मामले में आजम खान कोर्ट पहुंचकर अपने बयान दर्ज कराए. अब इस मामले में अगली तारीख 1 अप्रैल को तय की गई है.

उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान पर लगभग 100 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. इनमें से एक मामला आजम खान के पड़ोसी मोहम्मद अहमद की ओर से भी जमीन विवाद में 2019 में थाना अहमदगंज में लिखवाया गया था. जिसमें आजम खान के 313 के बयान दर्ज होने थे. इसीलिए आजम खान मंगलवार को कोर्ट पहुंचे और बयान दर्ज कराया. इस मामले में आजम खान, उनके बड़े भाई शरीफ खान, बेटा बिलाल और अब्दुल्ला आजम खान आरोपी हैं.

सरकारी वकील प्रताप सिंह मौर्य ने बताया कि आजम खान अपने 313 के बयान अंकित कर चले गए. 307 का एक मुकदमा था, जो उनके पड़ोसी मोहम्मद अहमद ने ही लिखाया था. अब इस मामले में अगली तारीख 1 अप्रैल है. वहीं, राहुल गांधी की सदस्यता चली गई इस सवाल पर आजम खान ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया. उन्होंने कहा कि यह तो वही बेहतर बता सकते हैं. इसके बाद का आजम खान ने कहा कि हमारी खुद ही सदस्यता चली गई है. बता दें कि आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला पर प्रदेशभर में कई मुकदमे दर्ज हैं. जिसकी सुनवाई अलग-अलग न्यायालयों में चल रही है.

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट के आदेश के बाद आजम खान के रामपुर पब्लिक स्कूल की सील तोड़ी गई

बयान दर्ज कराने कोर्ट पहुंचे आजम खान

रामपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान मंगलवार को एमपी एमएलए कोर्ट पहुंचे. आजम खान के पड़ोसी द्वारा जमीन विवाद को लेकर 2019 में केस दर्ज कराया था. इस मामले में आजम खान कोर्ट पहुंचकर अपने बयान दर्ज कराए. अब इस मामले में अगली तारीख 1 अप्रैल को तय की गई है.

उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान पर लगभग 100 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. इनमें से एक मामला आजम खान के पड़ोसी मोहम्मद अहमद की ओर से भी जमीन विवाद में 2019 में थाना अहमदगंज में लिखवाया गया था. जिसमें आजम खान के 313 के बयान दर्ज होने थे. इसीलिए आजम खान मंगलवार को कोर्ट पहुंचे और बयान दर्ज कराया. इस मामले में आजम खान, उनके बड़े भाई शरीफ खान, बेटा बिलाल और अब्दुल्ला आजम खान आरोपी हैं.

सरकारी वकील प्रताप सिंह मौर्य ने बताया कि आजम खान अपने 313 के बयान अंकित कर चले गए. 307 का एक मुकदमा था, जो उनके पड़ोसी मोहम्मद अहमद ने ही लिखाया था. अब इस मामले में अगली तारीख 1 अप्रैल है. वहीं, राहुल गांधी की सदस्यता चली गई इस सवाल पर आजम खान ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया. उन्होंने कहा कि यह तो वही बेहतर बता सकते हैं. इसके बाद का आजम खान ने कहा कि हमारी खुद ही सदस्यता चली गई है. बता दें कि आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला पर प्रदेशभर में कई मुकदमे दर्ज हैं. जिसकी सुनवाई अलग-अलग न्यायालयों में चल रही है.

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट के आदेश के बाद आजम खान के रामपुर पब्लिक स्कूल की सील तोड़ी गई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.