ETV Bharat / state

रामपुर की जनता से बोले आजम खां, 'आइए गले लगिए, छोड़िये साजिश करने वालों को' - आजम खां की पत्नी तंजीन फातिमा

उत्तर प्रदेश के रामपुर में आजम खां काफी लंबे वक्त के बाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रामपुर की जनता से कहा कि मैंने दोस्ती का हाथ बढ़ाया है. आइये एक बार हमारे दिल से लगिए और साजिश करने वालों को अकेला छोड़ दीजिए.

आजम खां.
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 8:23 PM IST

रामपुर: जिले में एक बार फिर चुनावी माहौल बन चुका है. आजम खां के लोकसभा में पहुंच जाने के बाद रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है, जिसके लिए सपा पार्टी ने आजम खां की पत्नी तंजीन फातिमा को मजबूत दावेदार मानते हुए चुनावी जंग में उतारा है. वहीं पिछले काफी समय से मुसीबतों में चल रहे आजम खां लंबे समय के बाद रामपुर लौटे. उन्होंने कहा मुझे अदालत के फैसले पर विश्वास है.

आजम खां काफी समय बाद रामपुर पहुंचे.

आजम खां ने अदालत के फैसले पर विश्वास जताते हुए कहा कि देर है, लेकिन वह देर हमारे लिए हिम्मत है. उन्होंने कहा मुजरिम हैं वो लोग जिन्होंने ऐसा काम किया. बहुत बड़े मुजरिम हैं. मैं अपील करता हूं उन नादान लोगों से चाहे वह आलियागंज से हों, भैंस खाने के लोग हों, आपकी लड़ाई हमारी लड़ाई है.

इसे भी पढ़ें:- रामपुर: SIT को अपना बयान दर्ज कराने अपनी पत्नी और बेटे के साथ महिला थाने पहुंचे आजम खां

उन्होंने रामपुर की जनता से कहा कि हमें मिटाएंगे तो आने वाली नस्लों को मिटाएंगे. आने वाले इकलौते सुनहरे इतिहास को मिटाएंगे. गुरूर मत करिए, तकब्बुर मत करिए. आइये हमारे बड़े हुए हाथ हैं, एक बार हमारे दिल से लगिए. अकेला छोड़ दीजिए साजिश करने वालों को और दोष दीजिए उन सत्ताधारियों को जो आपके तुम्हारे साथ कुछ इंसाफ कर देते. उन्होंने आगे कहा कि राहें सख्त नहीं राहें बहुत आसान हैं. भारतीय जनता पार्टी को मालूम था कि उन्हें यहां से सीट नहीं मिल सकती, वरना मजबूत कैंडिडेट होते और होते नहीं कैंडिडेट होती.

रामपुर: जिले में एक बार फिर चुनावी माहौल बन चुका है. आजम खां के लोकसभा में पहुंच जाने के बाद रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है, जिसके लिए सपा पार्टी ने आजम खां की पत्नी तंजीन फातिमा को मजबूत दावेदार मानते हुए चुनावी जंग में उतारा है. वहीं पिछले काफी समय से मुसीबतों में चल रहे आजम खां लंबे समय के बाद रामपुर लौटे. उन्होंने कहा मुझे अदालत के फैसले पर विश्वास है.

आजम खां काफी समय बाद रामपुर पहुंचे.

आजम खां ने अदालत के फैसले पर विश्वास जताते हुए कहा कि देर है, लेकिन वह देर हमारे लिए हिम्मत है. उन्होंने कहा मुजरिम हैं वो लोग जिन्होंने ऐसा काम किया. बहुत बड़े मुजरिम हैं. मैं अपील करता हूं उन नादान लोगों से चाहे वह आलियागंज से हों, भैंस खाने के लोग हों, आपकी लड़ाई हमारी लड़ाई है.

इसे भी पढ़ें:- रामपुर: SIT को अपना बयान दर्ज कराने अपनी पत्नी और बेटे के साथ महिला थाने पहुंचे आजम खां

उन्होंने रामपुर की जनता से कहा कि हमें मिटाएंगे तो आने वाली नस्लों को मिटाएंगे. आने वाले इकलौते सुनहरे इतिहास को मिटाएंगे. गुरूर मत करिए, तकब्बुर मत करिए. आइये हमारे बड़े हुए हाथ हैं, एक बार हमारे दिल से लगिए. अकेला छोड़ दीजिए साजिश करने वालों को और दोष दीजिए उन सत्ताधारियों को जो आपके तुम्हारे साथ कुछ इंसाफ कर देते. उन्होंने आगे कहा कि राहें सख्त नहीं राहें बहुत आसान हैं. भारतीय जनता पार्टी को मालूम था कि उन्हें यहां से सीट नहीं मिल सकती, वरना मजबूत कैंडिडेट होते और होते नहीं कैंडिडेट होती.

Intro:Rampur up


Slug: आज़म खान ने दोस्ती को बढ़ाये हाथ

एंकर :-रामपुर में एक बार फिर चुनावी माहौल है चुकी आजम खान के लोकसभा में पहुंच जाने के बाद रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है जिसके लिए सपा पार्टी ने आजम खान की पत्नी तजीन फातिमा को मजबूत दावेदार मानते हुए चुनावी जंग में उतारा है वही पिछले काफी समय से मुसीबतों में चल रहे हैं आजम खान एक लंबे अरसे बाद रामपुर लौटे और उन्होंने कहा मुझे अदालत के फैसले पर विश्वास है जिला प्रशासन को हिदायत देते हुए कहा जिला इंतजामियां अपने कामों को सही कर ले, अपनी तकरीर में आगे बोलते हुए उन्होंने कहा राहे सख्त नहीं राहे बहुत आसान है भारतीय जनता पार्टी को मालूम था कि उन्हें यहां से सीट नहीं मिल सकती वरना कैंडिडेट यह नहीं होते मजबूत कैंडिडेट होते और होते नहीं कैंडिडेट होती यहां उनका इशारा जयाप्रदा की ओर था। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा अगर मेरे जैसे शख्स पर अट्ठासी मुकदमे हैं किसी और पर होते तो वह यकीनन दुनिया में नहीं होता।

बाइट;आज़म खान (सपा सांसद, रामपुर)
Body:
BYTE 1:- आजम खान ने अदालत के फैसले पर विश्वास जताते हुए कहा , देर है लेकिन वह देरी हमारे लिए हिम्मत है यह देरी देर हो सकती है जिला इंतजामियां अपने किए हुए कामों को सही कर ले ,उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के बड़े-बड़े वकील लगाने के बावजूद भी हाईकोर्ट के फैसले को तब्दील नहीं किया जा सकता।
उन्होंने जिला प्रशासन पर हमला बोलते हुए कहा मुजरिम है वो लोग जिन्होंने ऐसा काम किया बहुत बड़े मुजरिम है मैं अपील करता हूं उन नादान लोगों से चाहे वह आलिया गंज से हो भैंस खाने के लोग तुम्हारी लड़ाई हमारी लड़ाई है हमें तुम्हारे मैले कपड़ों से तुम्हारे बदन से बदबू कभी नहीं आई ना आएगी हमें मिटाओगे तो आने वाली नस्लों को मिटाओगे तुम आने वाले इकलौते सुनहरे इतिहास को मिटाओगे गुरुर मत करो तकब्बुर मत करो यह ना सोचो तुम्हारी बात कम हो जाएगी आओ हमारे बड़े हुए हाथ है एक बार हमारे दिल से लगो छोड़ दो अकेला साजिश करने वालों को और दोष दो उन सत्ताधारीओ को जो तुम्हारे साथ कुछ इंसाफ कर देते।

बाइट;आज़म खान (सपा सांसद, रामपुर)

BYTE 2:-आजम खान ने अपने समर्थकों से मुखातिब होते हुए कहा मुझे इस बात का शिकवा है आपसे मेरी गैरमौजूदगी में आपने अपनी मौजूदगी कम कर दी क्या होगा कितने लोग कितनी जेले भरी जाती मेरी मसले हद 88 मुकदमों की थी और मैं जानता था कि अदालत अगर अदालत है और अगर इंसाफ करने वाले इस जमीन पर जिंदा है तो मुझे हुकूमत का चेहरा दिखाना था यहां के अफसर आन की असलियत दिखानी थी और आखिर यह बात कबूल हुई और जो मालिक को मंजूर है। राहे सख्त नहीं राहे बहुत आसान है भारतीय जनता पार्टी को मालूम था कि उन्हें यहां से सीट नहीं मिल सकती वरना कैंडिडेट यह नहीं होते मजबूत कैंडिडेट होते और होते नहीं कैंडिडेट होती मुट्ठी बन जाओ बताओ ताकत बनोगे.....
Conclusion:
BYTE 3:-आज़म खान ने कहा यह सही है कि हम नहीं जानते थे कि कभी ऐसा भी कलयुग आएगा कि मेरे जैसे आदमी के ऊपर 88 मुकदमे लगेंगे डकैती लूट का अगर यह मुकदमे किसी और शख्स पर होते तो मैं पूरे यकीन के साथ कहता हूं वह इस दुनिया में नहीं होता।

बाइट;आज़म खान (सपा सांसद, रामपुर)
विसुअल


Reporter Azam khan 8218676978,,,8791987181

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.