रामपुर: सपा सांसद आजम खां रामपुर जिला कारागार में आम कैदियों की तरह रह रहे हैं. उन्हें जिला कारागार में कोई खास सुविधा प्रदान नहीं की गई है. आजम खां, उनकी पत्नी ताजीन फातिमा और बेटा अब्दुल्लाह आजम खां बुधवार को कोर्ट में पेश हुए थे. कोर्ट ने उनको दो मार्च तक पुलिस हिरासत में लेने का आदेश दिया. इसके बाद उन्हें जिला कारागार में भेज दिया गया. इस दौरान सुरक्षा के काफी कड़े बंदोबस्त जिला कलेक्ट्रेट से जिला कारागार तक किए थे.
आजम खां, विधायक पत्नी ताजीन फातिमा और बेटा अब्दुल्लाह आजम खां जिला कारागार में बंद है. जेल अधीक्षक पीडी सलोनीया से कहा कि, तीनों को आम कैदियों की तरह जेल में रखा गया है. कोई मुख्य सुविधा नहीं दी गई है.
इसे भी पढ़ें:- पत्नी और बेटे सहित आजम खां को 7 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल
जेल अधीक्षक पीडी सलोनिया ने बताया कि, आजम खां, ताजीम फातिमा और अब्दुल्लाह आजम कई केसों में आज जिला कारागार में दाखिल हुए. पिता-पुत्र को बैरक संख्या एक में रखा गया है. तंजीन फातिमा को महिला बैरक में रखा गया है. उन्होंने कहा कि, जैसा भी शासन-प्रशासन का आदेश होगा, उस हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.