रामपुर: सपा सांसद आजम खां के बेटे अब्दुल्लाह आजम खां के दो जन्म प्रमाण पत्र का मामला कोर्ट में विचाराधीन है, जिस पर आज सुनवाई होनी थी. कोर्ट में आज सुनवाई नहीं हुई, क्योंकि आजम खां द्वारा एंटीसिपेटरी बेल के लिए कोर्ट में याचिका डाली गई थी. कोर्ट ने कहा कि पहले एंटीसिपेटरी बेल पर सुनवाई होगी, उसके बाद आगे की सुनवाई होगी. एंटीसिपेटरी बेल की अगली तारीख 15 फरवरी कोर्ट ने मुकर्रर की है. 15 फरवरी के बाद ही दो जन्म प्रमाण-पत्र के मामले में आजम खां की सुनवाई होगी.
सरकारी वकील का बयान
सरकारी वकील राम अवतार सैनी ने बताया कि आज आजम खां के बेटे का जन्म प्रमाण पत्र का मामला कोर्ट में लंबित था. इस मामले में आजम खां, उनकी पत्नी और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खां को मुलजिम बनाया गया है. मामले में पहले इनके खिलाफ 82 की कार्रवाई हो गई थी. आज 83 की कार्रवाई होने के लिए डेट लगी थी, लेकिन इससे पहले ही आजम खां के वकील द्वारा एंटीसिपेटरी बेल का एक प्रार्थना पत्र न्यायालय में लंबित था. इसमें 15 फरवरी को एंटीसिपेटरी बेल की तारीख लगाई गई है. कोर्ट ने निर्णय लिया है कि पहले एंटीसिपेटरी बेल का निर्णय होगा. इसके बाद जन्म प्रमाण-पत्र मामले की कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि मामला सपा सांसद आजम खां के विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम खां के दो जन्म प्रमाण-पत्र का है. उनका एक जन्म प्रमाण-पत्र रामपुर से बनाया गया था. दूसरा लखनऊ के क्वीन मैरी हॉस्पिटल का है.