रामपुर: जिले में सोमवार को एडीजे 6 कोर्ट में सपा सांसद आजम खान के तीन मामलों पर सुनवाई थी, लेकिन आजम खान आज भी कोर्ट में हाजिर नहीं हुए. इस मामले पर कोर्ट ने अगली तारीख 11 फरवरी मुकर्रर की है.
आज तीन मामलों की थी सुनवाई
पहला मामला आजम खान ने सेना पर एक अभद्र टिप्पणी की थी. दूसरा मामला पूर्व सांसद जयाप्रदा पर उन्होंने एक अश्लील टिप्पणी की थी और तीसरा मामला जिला प्रशासन से जुड़ा है. उन्होंने जिला प्रशासन पर अभद्र टिप्पणी की थी.
सरकारी वकील राम अवतार सैनी ने दी जानकारी
आज सांसद आजम खान के तीन मामले एडीजे 6 कोर्ट में विचाराधीन थे, जिसमें पहला मामला सेना पर टिप्पणी करने को लेकर था. इस मामले में उन्होंने अपने वकील से हाईकोर्ट में 482 के माध्यम से एक रिट दाखिल की थी, जिसमें उनको रिलीफ मिल गई है. कोर्ट ने उन पर कोई भी बाध्यकारी प्रक्रिया नहीं अपनाई है, बाकी प्रोसीडिंग चलते रहेंगे और दूसरे पक्ष को कोर्ट ने 4 सप्ताह का समय दिया है कि वह अपना एफिडेविट दाखिल करें. शाहबाद के दो मामले थे, जिसमें उन्होंने पूर्व सांसद जयाप्रदा पर अश्लील टिप्पणी की थी. उसमें उनका बीडब्ल्यू वारंट जारी किया गया है और दूसरा मामला जिला प्रशासन पर इन्होंने टिप्पणी की थी, उसमें भी इन पर बीडब्ल्यू वारंट जारी किया गया है. इन दोनों मामलों पर कोर्ट ने 11 फरवरी की तारीख मुकर्रर की है.
इसे भी पढ़ें- रामपुर: आजम खान आज भी नहीं हुए कोर्ट में पेश, कोर्ट ने पुलिस से मांगी रिपोर्ट