रामपुरः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का 1 जुलाई 2023 को 50वां जन्मदिन मनाया गया. इस जन्मदिन को समाजवादी पार्टी के लोगों ने लोक कल्याण दिवस के रूप में मनाया. अखिलेश यादव के जन्मदिन के मौके पर समाजवादी पार्टी के कार्यालय दारूल आवाम पर आजम खान ने अपने अनोखे अंदाज में केक काटकर अखिलेश यादव को और समाजवादी पार्टी के लोगों को बधाई दी. आजम खान ने चाकू से केक न काटकर कलम से केक काटकर समाज में मैसेज दिया.
आजम खान ने कहा कि 'चाकू काटने के काम आता है और कलम तकदीर बदलने के काम आता है. यह आपको तय करना है कि आप कौन सा रास्ता चुनेंगे. चाकू का रास्ता चुनेंगे या कलम का, रास्ता आपको ही चुनना है'. आजम खान ने कहा कि समाजवादी विचारधारा को फासिस्ट ताकतों ने नुकसान पहुंचाया है. इस पर गौर करने की जरूरत है. डरने की जरूरत नहीं है, मुकाबला करने की जरूरत है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान ने अपने एक हाथ में कलम रखा और दूसरे हाथ में चाकू रखा और समाजवादियों को चाकू की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यह काटने के काम आएगा अभी काटेंगे. साथ ही कलम की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह तकदीर बदलेगा. तय आप लोगों को करना है कि चाकू का रास्ता सही है या कलम का रास्ता सही है.
आजम खान ने कहा कि फासिस्ट ताकतों ने जिस तरह से समाजवादी विचारधारा को नुकसान पहुंचाया है, उससे सबको सबक लेने की जरूरत है. उसके कारणों पर उन्हें गौर करने की जरूरत है और डरने की जरूरत नहीं है. मुकाबला करने की जरूरत है, क्योंकि शायद उन्हें दूसरा मौका नहीं मिलेगा. अगर घर के भेदी घर में रहे.यह आखरी मौका होगा.
वाराणसी में मिठाई की जगह टमाटर बांटकर मनाया जन्मदिन
वाराणसी में अखिलेश यादव का जन्मदिन अनोखे तरीके से मनाया गया. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने टमाटर का केक काटकर और मिठाई की जगह टमाटर खिलाकर अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया. वहीं, 9 साल महंगाई की मार हाथ में तख्ती लेकर भारतीय जनता पार्टी का विरोध किया. तकरीबन 50 घरों में ढाई सौ ग्राम टमाटर वितरित भी किया.
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अजय फौजी ने कहा कि आज हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन है. आज हम लोगों ने टमाटर का केक काटकर और टमाटर एक दूसरे को खिलाकर जन्मदिन मनाया है. हम लोगों ने घर-घर जाकर लोगों के बीच मिठाई के जगह टमाटर भी वितरित किया है. यह सिर्फ इसलिए कि महंगाई चरम सीमा पर है. हम लोग मिठाई भी बांट सकते थे, लेकिन महंगाई की वजह से 120 रुपये किलोग्राम हुए टमाटर को घर घर बांटा है. हम लोग टमाटर की चटनी और रोटी खाकर जी खा लेते थे, लेकिन आज टमाटर भी हम लोगों की थाली से छीना जा रहा है.
वाराणसी में गरीब बच्चों के हाथ से केक कटवाकर मनाया गया जन्मदिन
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर वाराणसी के हुकूलगंज वार्ड नंबर 11 में गरीब झोपड़पट्टी के लोगों को फल वितरण एवं केक काटकर 50 वां जन्मदिन मनाया गया. वहीं, अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर क्षेत्र की जनता में हर्ष और उत्साह देखने को मिला.
शाहजहांपुर में 15 पौंड का काटा केक
शाहजहांपुर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया. इस दौरान अखिलेश यादव के नाम का 15 पौंड का केक काटकर उनकी लंबी उम्र की कामना की. कार्यक्रम का आयोजन समाजवादी पार्टी कार्यालय में हुआ, जहां समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष तनवीर खान पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा और पूर्व विधायक राजेश यादव समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.
बागपत में सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह अखिलेश यादव को दी जन्मदिन की बधाई
बागपत जिले के बड़ौत पोहचे सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने सपा सुप्रीमो अखिलेश के जन्मदिन पर उनको बधाई देते हुए सही रास्ते पर चलने की बात कही है. आज सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह बड़ौत शहर मे हो रहे जैन समाज के कार्यक्रम मे हिस्सा लेना पहुंचे थे. उन्होंने अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि 'अखिलेश यादव को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. भगवान से प्रार्थना करता हूं वो स्वस्थ रहें, सुखी रहें और सही रास्ते पर चलें.
सपा कार्यकर्ताओं ने रिक्शा चालकों संग मनाया जन्मदिन
सपा कार्यकर्ताओं ने मुगलसराय बाजार में अनोखे अंदाज में सपा प्रमुख अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया. उनके 50वें जन्मदिन पर समाजवाद की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए रिक्शा चालकों के साथ अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया. इस दौरान एक दलित रिक्शा चालक के हाथों केक कटवाया और सभी में मिठाई बांटी. इस दौरान सपा नेता ने कहा कि अखिलेश यादव गरीबों के नेता हैं, ऐसे रिक्शा यूनियन के बीच पहुंचकर सभी ने उनका जन्मदिन मनाया और मिठाइयां बांटी.
पढ़ेंः 50 साल के हुए अखिलेश यादव, सीएम योगी ने दी बधाई, जानिए क्या है असली जन्मदिन