रामपुरः जिला सत्र न्यायालय की एमपी एमएलए कोर्ट में शुक्रवार को आजम खान और अब्दुल्ला आजम खान पेश हुए. यतीमखाना बस्ती, डूंगरपुर और आचार संहिता से जुड़े कुछ मामलों की सुनवाई हुई.
मीडिया से रूबरू होते हुए सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने कहा कि यहां भी हम हैं और देश की सर्वोच्च अदालत में भी हमारा ही डिस्कस चल रहा है.
राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग को लेकर आजम खान ने कहा कि यह वे लोग कह रहे हैं जिन चैनल्स ने सत्ता से पैसा ले रखा है. नमाज की पाबंदी को लेकर उन्होंने कहा कि कभी भी नमाज पर कोई पाबंदी नहीं है. नमाज कहां पढ़ी जाए यह बहस का मामला है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की जीत पर उन्होंने कहा कि विपक्ष का कैंडिडेट हार गया. क्रॉस वोटिंग के सवाल पर आजम खान ने कहा कि यह सिर्फ वही लोग कह रहे हैं जिन चैनल्स ने सत्ता से पैसा ले रखा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप