रामपुरः आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान के दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले की सुनवाई गुरुवार को रामपुर की कोर्ट में हुई. इस आजम खान अपने बेटे अब्दुल्ला आजम खान के साथ कोर्ट में पेशी पर पहुंचे. इस दौरान उनके अधिवक्ता और समर्थक भी मौजूद रहे.
सपा नेता और शहर विधायक आजम खान अपने विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम खान के दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में रामपुर की कोर्ट में पेश होने पहुंचे.
इस मामले में गवाहों से जिरह होनी थी. पेशी के बाद आजम खान कोर्ट से बाहर निकले और मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब दिए बिना चले गए.
गौरतलब है कि रामपुर के गंज थाने में भाजपा नेता आकाश सक्सेना द्वारा तीन जनवरी, 2019 को दर्ज एक प्राथमिकी में, यह आरोप लगाया गया था कि आजम खान और उनकी पत्नी ने बेटे को दो फर्जी जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त करने में मदद की. एक जन्म प्रमाणपत्र लखनऊ और दूसरा रामपुर का है. इसी मामले में गवाहों से जिरह होनी थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप