रामपुरः सपा सांसद आजम खां की मुश्किलें हर दिन बढ़ती जा रही हैं. कोर्ट में चल रहे पिछले कई मामलों में आजम खां के खिलाफ जमानती और गैर जमानती वारंट जारी किए जा चुके हैं. वहीं उन्हें कई मामलों में 82 की कार्रवाई के तहत नोटिस भी तामील किए गए हैं, जिसके बाद कुर्की की कार्रवाई की जाती है. बावजूद इसके आजम खां लगातार कोर्ट में सुनवाई के लिए पेश नहीं हुए. लिहाजा उन पर कार्रवाई का यह सिलसिला लगातार जारी है.
आजम खां के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
रामपुर की एडीजे 6 कोर्ट के सरकारी वकील रामऔतार सैनी ने बताया कि कोर्ट में सांसद आजम खां के खिलाफ चार मामलों में विचाराधीन कार्रवाई चल रही है. दो मामलों में आजम खां के खिलाफ 82 की कार्रवाई का आदेश एडीजे न्यायधीश ने किया है. वहीं एक मामले में गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया है. चौथे मामले में उनके बेटे अब्दुल आजम के खिलाफ भी जमानती वारंट जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें- रामपुरः आजम खां ने बदला वकील, गैर जमानती वारंट जारी
लगातार गैरहाजिर रहने के कारण 82 की कार्रवाई
आजम खां के खिलाफ चल रहे पहले मामले में उनके पड़ोसी ने मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें लगातार गैरहाजिर रहने के कारण 82 की कार्रवाई के चलते गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. इस मामले में कोर्ट में हाजिर होने के लिए 20 जनवरी की तारीख तय की गई है. वहीं एक और मामले में 82 की कार्रवाई की गई है. तीसरा मामला आजम खां पर आचार संहिता उल्लंघन का है, जिसमें उनके द्वारा दिए गए बयान का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में भी कोर्ट ने आजम खां पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.
अब्दुल्लाह आजम के खिलाफ जमानती वारंट
चौथा मामला आजम खां के बेटे अब्दुल्लाह आजम से जुड़ा है, जिसमें अब्दुल्लाह आजम ने रामपुर पूर्व सांसद जयाप्रदा पर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि 'हमें अली भी चाहिए बजरंगबली भी चाहिए, लेकिन अनारकली नहीं चाहिए'. इस मामले में लगातार गैरहाजिर होने के कारण अब्दुल्लाह आजम का जमानती वारंट जारी किया गया है. इस मामले में अब्दुल्ला आजम को कोर्ट में पेशी के लिए 22 जनवरी की तारीख तय की गई है.
इसे भी पढ़ें- CAA विरोध: सपा सांसद जावेद अली पहुंचे जामिया, कही ये बात