रामपुर: सपा सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अभी पिछले मामलों में आजम खान बुरी तरह फंसे हुए हैं कि एक और नया मामला सामने आया है. किशनपुर अटरिया से जौहर यूनिवर्सिटी तक 5 किलोमीटर फ्लाईओवर बना है.
इस फ्लाईओवर को लेकर पूर्व कांग्रेस नेता फैसल लाला ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी कि यह फ्लाई ओवर 300 करोड़ की लागत से बनाया गया है. इसके निर्माण में आजम खान ने सरकारी धन का दुरुपयोग किया है. सिर्फ अपने चलने के लिए यह फ्लाईओवर बनाया है. इस मामले में जिलाधिकारी ने जांच टीम गठित कर दी है.
ये भी पढ़ें: रामपुर: सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कार्यक्रम का आयोजन, लोगों को किया गया जागरूक
मुझे कल एक शिकायत प्राप्त हुई थी. मामला शासन से अनुमोदन की बात का है. सीडीओ साहब की अध्यक्षता में मैंने जांच के निर्देश दे दिए हैं. जांच के बाद हम अपनी रिपोर्ट शासन को भेज देंगे. शासन ही उसके ऊपर अपने हिसाब से कार्रवाई करेगा. आजम खान पर आरोप है कि यह कार्य अनुपयोगी है. इसकी कोई जरूरत नहीं थी.
आंजनेय कुमार सिंह, डीएम.