रामपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 69वां जन्मदिन है. जन्मदिन के अवसर पर जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे सप्ताह सेवा दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया है. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के नेतृत्व में जिले के शहनाई मंडप होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में देश की जनता को मोदी के जन्म दिन पर बधाई देते हुए पर्यावरण को बचाने की शपथ ली गई.
इसे भी पढें- देश के 'दिल' में पीएम मोदी के जन्मदिन की धूम, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काटा 69 फीट लंबा केक
पूरा सप्ताह सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि यह बात सही है मोदी जी जब से प्रधानमंत्री बने हैं तब से सियासत की संस्कृति में बहुत बड़ा बदलाव किया है. दिल्ली में कोई भी समानांतर सरकार नहीं चल रही है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. मोदी जी का मिजाज है जो संतों का संस्कार और सूफियों की सोच के ढांचे और सांचे में ढल करके आज एक ऐसी शख्सियत बनी है, जिसको पूरी दुनिया नरेंद्र मोदी के नाम से जानती है.
बदले की भावना से काम नहीं कर रही सरकार
इस सवाल पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कोई सरकार बदले की भावना से काम नहीं कर रही. जो गुनाहगार है उन्हें सजा मिलेगी.