रामपुरः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज के दिन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि जब-जब लाल टोपी पहने नौजवानों ने साइकिल चलाई है, तब-तब बदलाव हुआ है. 2011 में जब लगातार साइकिल चली तो 2012 में उस समय की सरकार का सफाया हो गया. अखिलेश यादव शुक्रवार को रामपुर में मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय से प्रारम्भ समाजवादी साइकिल यात्रा से पहले उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए यह बात कही. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया ने गुरुवार को मुरादाबाद में पत्रकारों के साथ हुई धक्कामुक्की पर भी अपना पक्ष रखा. अखिलेश यादव ने कहा कि आज के समय में ऐसे भी पत्रकार हैं, जो किसी की परवाह नहीं करते. उनका दावा है कि वहां उन पर हमले की तैयारी की गई थी.
आजम पर बोले अखिलेश- हमें न्यायपालिका पर भरोसा
अखिलेश यादव ने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खान और उनके परिवार सहित उनके तमाम साथियों पर गम्भीर धाराओं में मुकदमें लगा दिए गए हैं. उन्हें झूठे मुकदमो में फसाया गया है. आजम साहब अकेले नेता हैं, जिन पर बहुत ज्यादा मुकदमे लगा दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि हमें न्यायपालिका पर भरोसा है. आजम खान और उनके परिवार को न्याय मिलेगा. अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान ने जौहर विश्वविद्यालय जैसा शानदार शैक्षिक संस्थान बनाया ताकि आने वाली पीढ़ी का भविष्य बेहतर हो. समाजवादी सरकार ने भी अपने कार्यकाल में ऐसी संस्थाएं, यूनीवर्सिटीज बनवाईं ताकि नौजवानों का भविष्य अच्छा हो.
रामपुर से सपा की साइकलि यात्रा निकली
अखिलेश यादव ने कहा कि अभी साइकिल पर पैडल नहीं मारा गया और मौसम में बदलाव हो गया है. रामपुर से चली साइकिल यात्रा से देश-प्रदेश का राजनीतिक मौसम भी जरूर बदल देगी. भाजपा की सरकार किसी सूरत में नहीं बचेगी, उसका जाना तय है. उन्होंने कहा साइकिल के पहिया से विकास जुड़ा है. रफ्तार साइकिल की ताकत है. इसी से तरक्की-खुशहाली आती है. अब इंटरनेट के जमाने में भी तीन पहिए (w.w.w) लगते हैं. साइकिल यात्रा के साथ जनअभियान में साइकिल की ताकत संतुलन से बंधी है.
भाजपा की साजिशों से सावधान रहना होगा
अखिलेश यादव ने कहा कि अब चुनाव में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. पंचायत चुनाव और पश्चिम बंगाल के चुनाव के बाद ही उत्तर प्रदेश में चुनाव की हलचल शुरू हो जाएगी. आज से हमारा भी प्रचार शुरू हो रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा की साजिशों से सावधान रहना होगा. पश्चिम बंगाल में जो हो रहा है वैसे ही हम आप पर भी हमले होंगे. अभी कल हमारे साथ साजिश के तहत मुरादाबाद में पहले लिफ्ट की लाइट बंद कर दी गई ताकि हम निकल न सकें. उन्होंने कहा चुनाव के दिन थोड़े ही बचे हैं, अब जो होगा अच्छा ही होगा.