रामपुर: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दोपहर 1:30 पर रामपुर पहुंचे. जहां उन्होंने सपा सांसद आजम खान के आवास पर उनकी पत्नी से मुलाकात की. इस दौरान अखिलेश यादव के साथ समाजवादी पार्टी के काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
अखिलेश यादव मिशन 2022 के तहत और आजम खान की यूनिवर्सिटी के सम्मान में रामपुर से साइकिल रैली का आगाज करेंगे. उसी को लेकर शुक्रवार को अखिलेश यादव रामपुर पहुंचे हैं. आजम खान की विधायक पत्नी मिलने के बाद वे जनसभा स्थल पहुंचेंगे. जहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद साइकिल रैली का आगाज करेंगे.
इसे भी पढ़ें- आजम खान जल्द बेचेंगे दोनाली बंदूक, प्रशासन से मिली अनुमति