रामपुरः सपा सांसद आजम खां के बेटे अब्दुल्लाह आजम खां के दो जन्म प्रमाण पत्र और आजम खां द्वारा सेना पर अभद्र टिप्पणी का आरोप लगा है. इस मामले में सोमवार को एडीजे 6 कोर्ट में जमानत पर सुनवाई होनी थी लेकिन बार काउंसिल की हड़ताल के कारण सुनवाई को स्थगित कर दिया गया. अब अगली सुनवाई 3 मार्च को की जाएगी.
बार काउंसिल की हड़ताल के कारण 3 मार्च को सुनवाई
सोमवार को सपा सांसद आजम खां के मामले की एडीजे 6 कोर्ट में सुनवाई होनी थी. लेकिन बार काउंसिल की हड़ताल के कारण सुनवाई को 3 मार्च के तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
याचिकाकर्ता आकाश सक्सेना ने बताया कि आजम खां के दो मामले पर सुनवाई होनी थी. पहला मामला उनके बेटे के दो जन्म प्रमाण पत्र का है. दूसरा मामला सेना पर आजम खान द्वारा अभद्र टिप्पणी करने का था. अब इन दोनों मामलों की सुनवाई मंगलवार को होगी.
इसे भी पढ़ें- सीतापुर जेल में सपा नेत्री गीता ने आजम खां से की मुलाकात, बोलीं- कल मौन रहेंगे आजम