रामपुर : आजम खान के बनाये गये उर्दू गेट की कई लोगों ने शिकायत की थी. इसकी जांच चल रही थी. जांच पूरी होने के बाद बुधवार को रामपुर प्रशासन ने उर्दू गेट को धराशाई कर दिया. वहीं इस कार्रवाई के दिन आजम खान रामपुर में नहीं थे. इस पर उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान जो स्वार टांडा के मौजूदा विधायक हैं, उन्होंने सपा कार्यालय पर उर्दू गेट तोड़ने को लेकर प्रेस वार्ता बुलाई. उन्होंने भाजपा और रामपुर प्रशासन पर दंगे कराने का आरोप लगाया.
सरकार कर रही रामपुर में दंगा कराने की साजिश : अब्दुल्ला आजम खान - यूपी न्यूज
सपा के कद्दावर नेता आजम खान के रामपुर बनाये गये उर्दू गेट को बुधवार को प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ तोड़ दिया. प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद से जिले की सियासत गरमा गई. वहीं गेट तोड़े जाने से नाराज आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सरकार पर दंगे कराने की साजिश रचने का आरोप लगाया.
abdullah azam khan
रामपुर : आजम खान के बनाये गये उर्दू गेट की कई लोगों ने शिकायत की थी. इसकी जांच चल रही थी. जांच पूरी होने के बाद बुधवार को रामपुर प्रशासन ने उर्दू गेट को धराशाई कर दिया. वहीं इस कार्रवाई के दिन आजम खान रामपुर में नहीं थे. इस पर उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान जो स्वार टांडा के मौजूदा विधायक हैं, उन्होंने सपा कार्यालय पर उर्दू गेट तोड़ने को लेकर प्रेस वार्ता बुलाई. उन्होंने भाजपा और रामपुर प्रशासन पर दंगे कराने का आरोप लगाया.
अब्दुल्ला आजम खान ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसे दहशत के माहौल में और बन्दूकों के सामने खड़े होने से अच्छा है कि रामपुर के लोग भाजपा जॉइन कर ले या धर्म बदल लें. इसके आलावा लोगों के पास कोई रास्ता नहीं बचा है. पता नहीं किस दिन डीएम साहब की नजर फिर जाये और वे रामपुर में कर्फ्यू के नाम पर लोगों पर गोलियां चलवा दें.
अब्दुल्ला आजम का कहना था कि यह रामपुर में दंगा करवाने की बहुत बड़ी साजिश है. दंगे रामपुर से शुरू होंगे और पूरे मुल्क में फैलेंगे. जिसका सरकार फायदा उठाना चाहती है. जानबूझकर प्रशासन कानून व्यवस्था के नाम पर गेट तोड़ रहा है जिसके बाद वह बेगुनाह लोगों पर कार्रवाई कर सके.
रामपुर में गेटों पर सियासत कोई नई बात नहीं है. पहले नवाबों ने रामपुर में गेट बनवाये थे, जिसमें कुछ गेट आजम खान ने अपनी सरकार में तोड़े थे. उस वक्त भी रामपुर में सियासत काफी गरमा गई थी. उनको तोड़ कर आजम खान ने कुछ नए गेट बनवाये थे जिसमें ये उर्दू गेट भी शामिल है. अब सत्ता परिवर्तन के बाद उसको भी तोड़ दिया गया.
अब्दुल्ला आजम खान ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसे दहशत के माहौल में और बन्दूकों के सामने खड़े होने से अच्छा है कि रामपुर के लोग भाजपा जॉइन कर ले या धर्म बदल लें. इसके आलावा लोगों के पास कोई रास्ता नहीं बचा है. पता नहीं किस दिन डीएम साहब की नजर फिर जाये और वे रामपुर में कर्फ्यू के नाम पर लोगों पर गोलियां चलवा दें.
अब्दुल्ला आजम का कहना था कि यह रामपुर में दंगा करवाने की बहुत बड़ी साजिश है. दंगे रामपुर से शुरू होंगे और पूरे मुल्क में फैलेंगे. जिसका सरकार फायदा उठाना चाहती है. जानबूझकर प्रशासन कानून व्यवस्था के नाम पर गेट तोड़ रहा है जिसके बाद वह बेगुनाह लोगों पर कार्रवाई कर सके.
रामपुर में गेटों पर सियासत कोई नई बात नहीं है. पहले नवाबों ने रामपुर में गेट बनवाये थे, जिसमें कुछ गेट आजम खान ने अपनी सरकार में तोड़े थे. उस वक्त भी रामपुर में सियासत काफी गरमा गई थी. उनको तोड़ कर आजम खान ने कुछ नए गेट बनवाये थे जिसमें ये उर्दू गेट भी शामिल है. अब सत्ता परिवर्तन के बाद उसको भी तोड़ दिया गया.
Intro:Rampur up
Reporter Azam Khan 8218676978,,8791987181
स्लग रामपुर में भाजपा की दंगे कराने की साजिश
एंकर सपा के कद्दावर नेता आज़म खान द्वारा बनाये गये उर्दू गेट को आज प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ तोड़ दिया आज आज़म खान को बड़ा झटका लगा रामपुर प्रशासन की इस कार्यवाही से आज़म खान के विरोधियों में खुशी है और वे इस खुशी को आपस मिठाई बाट कर एक दूसरे को बधाई दे रहे है
वियो 1 आज़म खान के बनाये गये उर्दू गेट की कई लोगो ने शिकायत की थी जिस की जाँच चल रही थी बरहाल जांच पूरी होने के बाद आज रामपुर प्रशासन ने उर्दू गेट को धराशाई कर दिया
Body:वियो आज़म खान के बनाये गये उर्दू गेट को तोड़ने पर रामपुर की सियासत फिर गर्मा गयी है आज आज़म खान भी रामपुर में नही है आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आज़म खान जो स्वार टांडा के मौजूदा विधायक है उन्होंने आज सपा कार्यलय पर उर्दू गेट तोड़ने को लेकर एक प्रेस वार्ता बुलाई जिस में उन्होंने भाजपा और रामपुर प्रशासन पर दंगे कराने का आरोप लगाया
वियो 2 अब्दुल्ला आज़म खान ने कहा अगर ऐसे दहशत के माहौल में और बन्दूको के सामने खड़े होने से अच्छा है और रामपुर वालो को अगर जीना है तो वे भाजपा जॉइन कर ले या धर्म बदलले कीव के रामपुर वालो के पास आज भाजपा जॉइन करने और धर्म बदलने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नही है बचा ज़िंदगी जीने का ,,,न मालूम किस दिन डीएम साहब की नज़र फिर जाये और वे रामपुर में कर्फ्यू के नाम पर लोगो पर गोलियां चलवा दे
वियो 3 उर्दू गेट तोड़ने पर अब्दुल्ला आज़म खान ने कहा ये एक बहुत बड़ी साजिश है रामपुर में दंगे कराने की ,,,धार्मिक उन्माद फैलाने की ,,,और जो दंगे रामपुर से शुरू होंगे और यहाँ से निकल कर पूरे मुल्क में फैलेंगे और भाजपा इसका फायदा उठा सके ,,ये एक सोची समझी साजिश के तहत उर्दू गेट को तोड़ा गया है ताके रामपुर के मुस्लिम इसका विरोध करेंगे तो रामपुर प्रशासन कानून व्यवस्था के नाम पर बेगुनाह लोगो पर कार्यवाही कर सके
Conclusion:बरहाल आप को बता दे रामपुर में गेटो पर सियासत कोई नई बात नही है ये पुरानी बात है पहले नवाबो ने रामपुर में गेट बनवाये थे जिस में कुछ गेट आज़म खान ने अपनी सरकार ने तोड़े थे उस वक़्त भी रामपुर में सियासत काफी गरमाई थी उनको तोड़ कर आज़म खान ने कुछ नए गेट बनवाये थे जिस में ये उर्दू गेट वही शामिल है अब सत्ता परिवर्तन के बाद उसको भी तोड़ दिया गया ये सिलसिला ऐसे ही चलता रहेगा
Reporter Azam Khan 8218676978,,8791987181
स्लग रामपुर में भाजपा की दंगे कराने की साजिश
एंकर सपा के कद्दावर नेता आज़म खान द्वारा बनाये गये उर्दू गेट को आज प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ तोड़ दिया आज आज़म खान को बड़ा झटका लगा रामपुर प्रशासन की इस कार्यवाही से आज़म खान के विरोधियों में खुशी है और वे इस खुशी को आपस मिठाई बाट कर एक दूसरे को बधाई दे रहे है
वियो 1 आज़म खान के बनाये गये उर्दू गेट की कई लोगो ने शिकायत की थी जिस की जाँच चल रही थी बरहाल जांच पूरी होने के बाद आज रामपुर प्रशासन ने उर्दू गेट को धराशाई कर दिया
Body:वियो आज़म खान के बनाये गये उर्दू गेट को तोड़ने पर रामपुर की सियासत फिर गर्मा गयी है आज आज़म खान भी रामपुर में नही है आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आज़म खान जो स्वार टांडा के मौजूदा विधायक है उन्होंने आज सपा कार्यलय पर उर्दू गेट तोड़ने को लेकर एक प्रेस वार्ता बुलाई जिस में उन्होंने भाजपा और रामपुर प्रशासन पर दंगे कराने का आरोप लगाया
वियो 2 अब्दुल्ला आज़म खान ने कहा अगर ऐसे दहशत के माहौल में और बन्दूको के सामने खड़े होने से अच्छा है और रामपुर वालो को अगर जीना है तो वे भाजपा जॉइन कर ले या धर्म बदलले कीव के रामपुर वालो के पास आज भाजपा जॉइन करने और धर्म बदलने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नही है बचा ज़िंदगी जीने का ,,,न मालूम किस दिन डीएम साहब की नज़र फिर जाये और वे रामपुर में कर्फ्यू के नाम पर लोगो पर गोलियां चलवा दे
वियो 3 उर्दू गेट तोड़ने पर अब्दुल्ला आज़म खान ने कहा ये एक बहुत बड़ी साजिश है रामपुर में दंगे कराने की ,,,धार्मिक उन्माद फैलाने की ,,,और जो दंगे रामपुर से शुरू होंगे और यहाँ से निकल कर पूरे मुल्क में फैलेंगे और भाजपा इसका फायदा उठा सके ,,ये एक सोची समझी साजिश के तहत उर्दू गेट को तोड़ा गया है ताके रामपुर के मुस्लिम इसका विरोध करेंगे तो रामपुर प्रशासन कानून व्यवस्था के नाम पर बेगुनाह लोगो पर कार्यवाही कर सके
Conclusion:बरहाल आप को बता दे रामपुर में गेटो पर सियासत कोई नई बात नही है ये पुरानी बात है पहले नवाबो ने रामपुर में गेट बनवाये थे जिस में कुछ गेट आज़म खान ने अपनी सरकार ने तोड़े थे उस वक़्त भी रामपुर में सियासत काफी गरमाई थी उनको तोड़ कर आज़म खान ने कुछ नए गेट बनवाये थे जिस में ये उर्दू गेट वही शामिल है अब सत्ता परिवर्तन के बाद उसको भी तोड़ दिया गया ये सिलसिला ऐसे ही चलता रहेगा